ईद पर पहनें 5 तरह की साड़ियां, भीड़ में भी कमाल की लगेंगी आप

इस समय रमजान का पाक महीना चल रहा है। कुछ ही दिनों में रमजान का समापन हो जाएगा। रमजान के पाक महीने के बाद ईद का त्योहार मनाया जाता है। इस ईद के त्योहार के लिए लोग पहले से तैयारी करते हैं। इस बार ईद के मौके पर अगर आप साड़ी पहनने का सोच रही हैं ताे आप हमारे द्वारा बताए गए साड़ी को ट्राई कर सकती हैं।
ईद का त्योहार नजदीक आ चुका है। 31 मार्च या एक अप्रैल को ईद मनाई जा सकती है। हालांकि ये पूरी तरह चांद के दिखने पर निर्भर करता है। ईद पर लड़कियां खूबसूरत दिखने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं। इस खास मौके पर हर महिला चाहती है कि वह सबसे खूबसूरत दिखे। अगर आप इस ईद पर साड़ी पहनने का प्लान कर रही हैं, तो आपको स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक के लिए सही साड़ी चुननी चाहिए।
इस ईद पर चांद की तरह चमकना चाहती हैं तो ये 5 तरह की साड़ियां आपको परफेक्ट लुक दे सकती हैं। ये साड़ियां न सिर्फ आपको रॉयल लुक देंगी बल्कि आपके ट्रेडिशनल अंदाज को भी चार चांद लगा देंगी। आइए उन साड़ियों के बारे में जानते हैं विस्तार से-
शिफॉन साड़ी
अगर आप हल्की साड़ी पहनना चाहती हैं तो शिफॉन की साड़ी एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। यह साड़ी पहनने में न सिर्फ आरामदायक होती है, बल्कि इसमें आपको एक ग्रेसफुल और रॉयल लुक भी मिलता है। हल्के पेस्टल शेड्स या शाइनी शिफॉन साड़ी ईद के लिए परफेक्ट है। इसे स्टाइलिश ब्लाउज और मिनिमल ज्वेलरी के साथ पहन सकती हैं।
बनारसी साड़ी
अगर आप ट्रेडिशनल और रॉयल लुक चाहती हैं तो बनारसी साड़ी से बेहतर कुछ नहीं हो सकता है। इसका रिच फैब्रिक और खूबसूरत जरी वर्क आपको एक शाही लुक देगा। आप अगर इसे पहनेंगी तो इससे आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएगा। हर कोई आपके लुक की तारीफ करेगा।
नेट साड़ी
अगर आप ग्लैमरस और ट्रेंडी लुक चाहती हैं तो नेट की साड़ी ट्राई कर सकती हैं। हल्के कढ़ाई या एम्बेलिश्ड वर्क वाली नेट साड़ी आपको बेहद खूबसूरत दिखाएगी। इसे स्ट्रेट हेयर, बोल्ड मेकअप और स्टेटमेंट ज्वेलरी के साथ स्टाइल करें। ईद पर ये आपको परफेक्ट लुक देगी।
कांजीवरम साड़ी
आपने बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा को हमेशा कांजीवरम साड़ी में ही देखा होगा। ये हर मौके पर आपको रॉयल लुक दे सकती है। इसे आप पहनेंगी तो हर कोई आपका दीवाना हो जाएगा। आप ईद पर गोल्डन कलर की कांजीवरम साड़ी पहन सकती हैं। यह आपको कमाल का लुक दे सकती है।
गोटा पट्टी वर्क साड़ी
राजस्थान की गोटा पट्टी वर्क वाली साड़ियां ट्रेडिशनल और स्टाइलिश लुक का बेहतरीन कॉम्बिनेशन हैं। हल्के रंगों में यह साड़ियां आपको बेहद एलिगेंट दिखाएंगी। अगर आप इस ईद पर थोड़ा फेस्टिव टच चाहती हैं, तो पिंक, पीच, स्काई ब्लू या येलो कलर की गोटा पट्टी साड़ी परफेक्ट रहेगी।