राजू श्रीवास्तव के निधन पर सीएम योगी ने व्यक्त किया शोक, बोले..

मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के निधन से बालीवुड ही नहीं राजनीतिक गलियारों में भी शोक की लहर दौड़ गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर दुख जताया। सीएम योगी ने कहा कि, ‘अपनी अभिनव कला दक्षता द्वारा जीवनपर्यंत सभी का मनोरंजन करने वाले राजू श्रीवास्तव का निधन अत्यंत दुःखद है। शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करता हूं।’
मुख्यमंत्री ने कहा कि, ‘राजू श्रीवास्तव ने हास्य कला की विधा को अपनी प्रतिभा एवं मेहनत से नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के माध्यम से प्रदेश की परंपरागत कला की विधाओं के उत्थान में उनका सराहनीय योगदान रहा।’