एलिजाबेथ-2 की मौत पर पीएम मोदी ने जताया शोक, बोले नहीं भूलूंगा उनकी ये बात

ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ-2 की मृत्यु पर ब्रिटेन में शोक की लहर है. दुनिया के कई देशों के नेताओं ने भी ट्वीट कर महारानी की मौत की मौत पर शोक जताया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने महारानी एलिजाबेथ-2 की मौत पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि वे महारानी एलिजाबेथ-2 के दयालु और करुणामयी व्यवहार को हमेशा याद रखेंगे. 

‘महारानी के दयालु व्यवहार को नहीं भूलूंगा’

पीएम मोदी (Narendra Modi) ने ट्वीट में कहा, ‘वर्ष 2015 और 2018 में यूके की अपनी यात्राओं के दौरान मेरी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के साथ यादगार मुलाकातें हुईं. मैं उनकी गर्मजोशी और दयालुता को कभी नहीं भूलूंगा. एक बैठक के दौरान उन्होंने मुझे वह रूमाल दिखाया, जो महात्मा गांधी ने उन्हें उनकी शादी में बतौर उपहार दिया था. मैं उनके इस खुशदिल व्यवहार को कभी नहीं भूलूंगा

https://twitter.com/narendramodi/status/1567931985661927424?

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने भी जताया शोक

देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने भी ट्वीट कर ब्रिटिश महारानी की मृत्यु पर शोक जताया है. उन्होंने ट्ववीट करके लिखा, ‘ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन से दुनिया ने एक महान शख्सियत खो दी है. एक युग बीत चुका है, जब उन्होंने अपने देश और वहां के लोगों को 7 दशकों से अधिक समय तक चलाया. मैं यूके के लोगों के दुख को साझा करती हूं और परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं.’

Back to top button