स्वतंत्रता दिवस के दिन पहनें ऐसी चूड़ियां और कंगन

स्वतंत्रता दिवस का दिन हर किसी के लिए बेहद खास होता है। इस दिन हर कोई देश की आजादी और स्वतंत्रता का जश्न मनाता है। स्वतंत्रता दिवस के कई दिन पहले से ही लोग देशभक्ति के रंग में रंगे रहते हैं। वो अपनी-अपनी तरह से इस दिन का जश्न मनाते हैं।

अगर आपके ऑफिस या कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कार्यक्रम हो रहा है और आप कुछ अलग लुक चाहती हैं तो अपने लुक में तिरंगे के रंगों को अवश्य शामिल करें। तिरंगे के रंगों वाले कपड़े तो हर महिला आसानी से खरीद लेती है, लेकिन उन्हें इसके साथ एक्सेसीरिज का समझ नहीं आता।

इसी के चलते आज हम आपको तिरंगे के रंगों वाले कंगन और चूड़ियों का लेटेस्ट कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। तो अगर आप स्वतंत्रता दिवस के दिन तिरंगे के रंग में रंगना चाहती हैं तो इस दिन ट्राई कलर चूड़ियों और कंगनों को अपने लुक में अवश्य शामिल करें। 

पारंपरिक तिरंगा चूड़ियां

अगर आपके पास ज्यादा समय नहीं है तो आप इस तरह की पारंपरिक तिरंगा चूड़ियों को भी पहनकर देशभक्ति दिखा सकती हैं। केसरिया, सफेद और हरे रंग की चूड़ियां तो हर महिला के पास आसानी से मिल ही जाती है। ऐसे में आप इन तीनों रंगों वाली चूड़ियों का सेट पहनकर अपना खूबसूरत अंदाज दिखाएं। 

नग जड़ा तिरंगा सेट

अगर साधारण चूड़ियां नहीं पहनना चाहती हैं तो तिरंगा चूड़ियों के साथ ही ऐसी नग जड़ी हुई चूड़ियों को भी लगाएं। ये सेट देखने में खूबसूरत लगेगा और इससे आपकी चूड़ियां सिंपल नहीं दिखेंगी। ऐसी गोल्डन नग वाली चूड़ी तो हर किसी के पास होती ही है। 

सुनहरे काम वाला तिरंगा सेट

अगर अपने लुक में गोल्डन टच देना चाहती हैं तो ऐसी चूड़ियों का चयन करें, जिसपर गोल्डन काम हो। इस तरह की काम वाली चूड़ियां महिलाओं को काफी पसंद आती है। ऐसे में आप इसे भी पहनकर अपना खूबसूरत अंदाज दिखा सकती हैं। 

पर्ल तिरंगा सेट

अगर चूड़ियां नहीं पहनना चाहती तो आपको बाजार में इस तरह का थ्रेड वाला तिरंगा सेट भी मिल जाएगा। इस पर जो पर्ल वर्क है, उसी वजह से इसका लुक प्यारा दिखेगा। इस तरह का सेट आवाज नहीं करता, ऐसे में आप इसे दफ्तर में भी पहनकर जा सकती हैं। 

मिरर वर्क वाला सेट

इस तरह के सेट के साथ आप मिरर वर्क वाला सूट भी कैरी कर सकती हैं। तिरंगे के रंगों वाला कंगनों का सेट आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकता है। इस पर जो मिरर वर्क है, वही इसको साधारण से खास बना रहा है। 

Back to top button