अहोई अष्टमी के दिन ये गलतियां न करे, खंडित हो सकता है व्रत

अहोई अष्टमी का व्रत हिंदू महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है। कई स्थानों पर अहोई अष्टमी को अहोई आठे के नाम से भी जाना जाता है। करवा चौथ की तरह ही अहोई अष्टमी का व्रत भी निर्जला रखा जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि अहोई अष्टमी पर किन गलतियों को करने से बचना चाहिए।
हर साल कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर अहोई अष्टमी व्रत किया जाता है। इस साल यह व्रत 05 नवंबर 2023 रविवार के दिन रखा जाएगा। यह व्रत मुख्यतः महिलाओं द्वारा अपनी संतान की लंबी उम्र और उनके सफल जीवन की कामना के साथ किया जाता है। इस दौरान कुछ नियमों का ध्यान रखा जाना भी बहुत जरूरी है, वरना आपका व्रत खंडित हो सकता है।
ना करें यह गलतियां
अहोई अष्टमी पर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। इस दौरान दिन में सोने से बचना चाहिए। वहीं, रात में जागकर भगवान का भजन-कीर्तन करना बहुत ही शुभ फलदायी माना जाता है।
न करें इन चीजों का इस्तेमाल
अहोई अष्टमी के दिन मिट्टी से जुड़ा कोई भी कार्य करना शुभ नहीं माना जाता। ऐसे में मिट्टी से जुड़ा कोई भी काम जैसे बगीचे आदि का काम करने से बचना चाहिए। साथी इस दिन नुकीली चीजों को भी इस्तेमाल भी नहीं किया जाता। ऐसे में सिलाई आदि से जुड़े कार्य या कील जैसी नुकीली चीजों के उपयोग से बचना चाहिए।
खंडित हो सकता है व्रत
अहोई अष्टमी के दिन किसी बड़े का अपमान न करें और न ही किसी से लड़ाई-झगड़ा करें। ऐसा करने से आपको व्रत का पूर्ण फल प्राप्त नहीं होता। साथ ही इस दिन तुलसी के पत्तों को तोड़ने की भी मनाही होती है।
इस लोटे से दें अर्घ्य
अहोई अष्टमी व्रत का पारण तारों को अर्घ्य देकर किया जाता है। ऐसे में तारों को अर्घ्य देते के लिए आप स्टील या चांदी से बने लोटे का इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन अर्घ्य देने के लिए तांबे से बने बर्तन का इस्तेमाल न करें।