वोग ईशू के कवर पेज पर इन तीन हीरोइनों के साथ दिखे करण जौहर

करण जौहर बॉलीवुड के शायद सबसे ज्‍यादा खबरों में रहने वाले फिल्‍ममेकर हैं. हाल ही में वह वोग मैगजीन की 10वीं सालगिरह पर छापे गए वोग ईशू के कवर पेज पर नजर आए हैं. करण इस कवर पर अकेले नहीं बल्कि सोनम कपूर, ट्विंकल खन्ना और अनुष्‍का शर्मा के साथ दिखे हैं.On the cover page of the Vogue Issue

इसे भी पढ़े: अपने आने वाली इस फिल्म के लिए बेहद उत्साहित है ऐश्वर्या राय बच्चन

इस मैगजीन के कवर पर लिखा है, ‘वुमेन ऑफ द ईयर… ऐंड द मेन वी लव.’ लेक‍िन लगता है वोग की इस हैडलाइन से ट्विटर इत्तेफाक नहीं रखते, और कई सारी हीरोइनों के बाद अब करण जौहर भी इस कवर फोटो के लिए ट्रोल हो गए हैं. हालांकि इससे पहले शाहरुख खान भी क्रिकेटर मिताली राज और बिजनेसवुमेन नीता अंबानी के साथ कवर पेज पर नजर आ चुके हैं, लेकिन लगता है कि ट्विटर को करण के इस स्‍टाइल से कुछ अलग ही तकलीफ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button