केंद्र के बजट में राजस्थान की तरफ फोकस की उम्मीद, अनदेखी पर पायलट ने जताई नाराजगी…

पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने राजस्थान की अनदेखी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि राजस्थान को केंद्र के बजट में कोई तवज्जो नहीं दी जाती है। राज्य सरकार से प्रदेश की ओर केंद्र का ध्यान आकर्षित करने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि जनता की उम्मीदों को बजट में शामिल किया जाना चाहिए।

आज संसद में केंद्र सरकार का बजट पेश होने वाला है। इसे लेकर राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने राज्य के हितों की अनदेखी पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि हर बार केंद्र सरकार के बजट में राजस्थान की अनदेखी होती रही है। क्षेत्रफल के लिहाज से देश का सबसे बड़ा राज्य होने के बावजूद राजस्थान को राष्ट्रीय परियोजनाओं में जगह नहीं मिलती।

उन्होंने कहा, “ना तो यहां नई रेलवे लाइन घोषित होती है और ना ही किसी नए उद्योग को लाने की पहल की जाती है। राजस्थान को विशेष राज्य का दर्जा भी नहीं मिला है। अब जबकि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है, मैं उम्मीद करता हूं कि राज्य सरकार केंद्र पर दबाव बनाएगी ताकि राजस्थान को बजट में कुछ अच्छा मिले।”

सचिन पायलट ने यह भी कहा कि पिछले साल के बजट में वित्त मंत्री ने राजस्थान का जिक्र तक नहीं किया था। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार केंद्र सरकार राजस्थान के लिए कोई सकारात्मक घोषणा जरूर करेंगी।

पायलट ने प्रदेश की जनता के हितों की ओर केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित करने की अपील करते हुए कहा कि राजस्थान के लोगों की उम्मीदों को बजट में शामिल किया जाना चाहिए।

Back to top button