वीडियो: अभिनेत्री अमृता अरोड़ा के जन्मदिन पर उनका अश्लील बर्थडे केक हुआ वायरल

जाती हैं. ज्यादातर लोग अपने फोटो भी शेयर करते हैं. कई बार आपने भी देखा होगा कि सोशल मीडिया पर ऐसे फोटो वायरल होते हैं जो पास से दिखने में बड़े साधारण से दिखते हैं लेकिन जब उनको zoom करके देखा जाता है तो उसमें कुछ और भी नजर आ जाता है जिसे देखने के बाद लोगों के होश उड़ जाते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बॉलीवुड की अभिनेत्री अमृता अरोड़ा 31 जनवरी को 40 साल की हो गयी हैं. उनका बर्थडे सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है. इस मौके पर बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियाँ पार्टी में पहुंच रही हैं. उनकी बर्थडे पार्टी को और भी ख़ास बनाने के लिए उनकी दोस्त करीना कपूर, करिश्मा कपूर और मलाईका सहित पूरा गर्लगैंग पहुंच चुका है. ये सेलिब्रेशन कहीं और नहीं बल्कि गोवा में हो रहा है. वहां पहुंचकर सभी ने अपने तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

OMG: इस हीरोइन के बदले पाकिस्तान पूरा कश्मीर देने को तैयार था, बोला ‘ये ऐक्ट्रेस देदो कश्मीर लेलो’

बताया जा रहा है कि इस पार्टी की थीम boho-chic है और इसी को ध्यान में रखते हुए सभी अभिनेत्रियाँ उसी थीम पर तैयारियां कर रही हैं.  बता दें इन अभिनेत्रियों का ऐसा अवतार देखने को बहुत कम ही मिलता है. अमृता के बर्थडे के मौके पर सभी लोग जो केक लेकर आये उसे देखकर आप भी शर्म से पानी-पानी हो जायेंगे. आप भी जब इस केक को zoom करके देखेंगे तो होश उड़ जायेंगे. आइये दिखाते हैं आपको केक की तस्वीरें..

क्या आपने भी इस केक को zoom करके देखा नहीं तो एक बार फिर से करिये. अमृता भी अपने जन्मदिन पर इस केक को काटने से हिचकिचा गयी थी क्योंकि ये एडल्ट था.

https://www.instagram.com/p/Belh1WhFAcs/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_ufi_test

Back to top button