आर्म्‍स डीलर से कथित संबंधों पर रॉबर्ट वाड्रा ने दिया करारा जवाब

मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भगोड़े आर्म्‍स एजेंट संजय भंडारी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा का टिकट बुक कराया था। इस पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि वह इतनी क्षमता रखते हैं कि अपने सपनों को खुद के दम पर पूरा कर सकें। रॉबर्ट वाड्रा

रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पर एक पिक्‍चर पोस्‍ट की है। इसके बैकग्राउंड में घोड़े दौड़ रहे हैं। फ्रंट में वाड्रा की फोटो और एक कैप्‍शन है। कैप्‍शन में लिखा है- गुड मॉर्निंग, मैं क्षमतावान हूं, मैं शक्तिशाली हूं। अगर मैं खुद पर विश्‍वास रखता हूं, तो अपने सपनों को योजना का रूप दे सकता हूं। फिर सपनों को हकीकत में तबदील कर सकता हूं।’

भाजपा इस मुद्दे के जरिए कांग्रेस को घेरने में जुट गई है। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर कहा, ‘आखिर, क्‍यों कांग्रेस आलाकमान रॉबर्ड वाड्रा के आर्म्‍स डीलर से संबंध को लेकर चुप है? क्‍या कांग्रेस नेताओं की इस चुप्‍पी की वजह, ये है कि उन्‍हें पहले से इसके बारे में सबकुछ पता था?’

इसे भी पढ़े: राशन कार्ड से राशन न मिलने पर ‘भूख’ से तड़प तड़पकर मर गई 11 साल की बच्ची

दरअसल, सोमवार को एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भगोड़े आर्म्‍स एजेंट संजय भंडारी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा का टिकट बुक कराया था। इसी रिपोर्ट को लेकर केंद्रीय मंत्री ने सोमवार रात कांग्रेस नेता पर निशाना साधा। स्मृति ने ट्वीट किया है, ‘वाड्रा टिकटगेट पर व्यग्रता से राहुल जी के काव्यात्मक पोस्ट की प्रतीक्षा है।’

गौरतलब है कि एक निजी टीवी चैनल ने दावा किया है कि भगोड़े आर्म्‍स डीलर भंडारी ने 2012 में वाड्रा के लिए बिजनेस क्लास में टिकट खरीदा था। चैनल ने कहा है कि वाड्रा और उनके वकील ने भगोड़े आर्म्‍स डीलर के साथ रिश्ता होने से इन्कार किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button