गोवा से वापस लौटते ही परिणीति चोपड़ा ने बताया प्रियंका और निक के रिश्ते का सच…

इन दिनों बॉलीवुड में प्रियंका चोपड़ा और उनके ब्वॉयफ्रेंड निक जोनस की खूब चर्चा हो रही है । पिछले साल मेट गाला के रेड कार्पेट पर दोनों को पहली बार साथ देखा गया था । तब किसी ने नहीं सोचा था कि बात अफेयर से शुरू होते-होते शादी तक पहुंच जाएगी ।
जी हां, प्रियंका चोपड़ा शादी करने जा रही हैं। प्रियंका, निक को लेकर भारत आई हैं । निक भारत आकर सबसे पहले प्रियंका की मां और परिवारवालों से मिले । इसके बाद ये कपल अपने परिवार के साथ गोवा निकल गया । साथ में प्रियंका की बहन परिणीति चोपड़ा भी थीं ।
अभी प्रियंका और निक गोवा में ही हैं लेकिन उनकी सगाई की खबर आ गई है । खबरों की मानें तो प्रियंका और निक अगले महीने सगाई करने वाले हैं । परिणीति, गोवा से लौट आई हैं और अब उन्होंने निक और प्रियंका के रिश्ते की हकीकत दुनिया को बताई है ।
परिणीति ने कई सारी बातें बताईं । उन्होंने कहा, ‘मेरी प्रियंका के साथ मुलाकात बहुत लंबे समय बाद हुई है । वह इस बार अमेरिका में काफी समय तक थीं । जब वो भारत आती थीं तो मैं शूटिंग के सिलसिले में बहार रहती थी । इस वजह से हमारी मुलाकात नहीं हो पाती थी ।’
निक के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘यह बहुत सही समय था सभी के साथ रहने के लिए । यह किसी फैमिली ट्रिप की तरह था जहां हमारे साथ दोस्त भी मौजूद थे । दरअसल ये एक दोस्तों और परिवार वाला ट्रिप था । छोटा और अच्छा । मैं वहां 24 घंटों तक थी और मैंने बहुत अच्छा वक्त बिताया ।’
बता दें कि जब प्रियंका और निक भारत आए तो दोनों के हाथ में एक जैसी अंगूठी थी । इससे लगता है कि प्रियंका ने भारत आने से पहले ही शादी करने का फैसला कर लिया था । हालांकि निक प्रियंका से 10 साल छोटे हैं लेकिन इससे प्रियंका को कोई फर्क नहीं पड़ता ।