रास्ता मांगने पर नाबालिगों ने किया बुजुर्ग का कत्ल, वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग निकले

उत्तरी दिल्ली के सदर बाजार इलाके में रास्ता मांगने पर 60 साल के बुजुर्ग का कत्ल कर दिया गया। वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग निकले। राहगीरों ने घायल को बाड़ा हिन्दूराव अस्पताल पहुंचाया, जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की शिनाख्त पुलकित सिंह (60) के रूप में हुई है।

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन की। करीब 30 सीसीटीवी की पड़ताल करने के बाद एरिया की झुग्गी बस्ती से 17 साल के तीनों नाबालिगों को दबोच लिया गया। इनके पास से वारदात में इस्तेमाल कैंची बरामद कर ली गई।

उत्तरी जिला के पुलिस उपायुक्त राजा बंठिया ने बताया कि 19 फरवरी की रात को बाड़ा हिन्दूराव अस्पताल से पुलिस काे खबर मिली थी। पुलिस अस्पताल पहुंची तो करीब 60 साल के बुजुर्ग की लाश वहां मिली। उनके सीने में बायी ओर किसी धारदार हथियार का घाव था। बाद में मृतक की शिनाख्त बिहान निवासी पुलकित सिंह के रूप में हुई।

पुलिस को पता चला कि पुलकित हाथ ठेला चलाते थे। वारदात के समय वह लाहौरी गेट से कुतुब रोड, सदर बाजार की ओर अपना ठेला लेकर जा रहे थे। इस बीच रास्ते में तीनों लड़के बीच सड़क पर खड़े थे।

पुलकित ने उनको हटने के लिए कहा। इस बात पर उनकी तीनों से बहस हुई। गुस्से में एक नाबालिग ने उनके सीने में कैंची घोंप दी। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

Back to top button