होमवर्क पूरा न करने पर ट्यूशन टीचर ने स्टील की स्केल से बेरहमी से मासूम को पीटा…

सोहना की फ्रेंड्स कॉलोनी में सातवीं कक्षा की छात्रा द्वारा होमवर्क पूरा नहीं करने पर उसकी ट्यूशन टीचर द्वारा छात्रा के साथ स्टील की स्केल व लात-घुसों से मारपीट करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अगर पीड़िता छात्रा की मानें तो छात्रा जिस स्कूल में पढ़ती है, उसी स्कूल की टीचर के पास ट्यूशन भी पढ़ती है, जो कि छात्रा के साथ पहले भी कई बार मारपीट कर चुकी है। जब छात्रा ने यह बात अपने पिता को बताई तो टीचर का गुस्सा ओर बढ़ गया। ट्यूशन टीचर ने छात्रा के साथ बेरहमी से मारपीट ही नहीं बल्कि उसको लहूलुहान भी कर दिया।

टीचर द्वारा की गई मारपीट के बाद पीड़िता छात्रा के पिता द्वारा घायल छात्रा को सोहना के नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया और आरोपी टीचर के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के लिए लिखित शिकायत सोहना सिटी पुलिस थाना में कानूनी कार्यवाही करने के लिए दी गई। जब पुलिस द्वारा शिकायत पर उचित कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई तो छात्रा के पिता ने चार दिन बाद शिकायत डीसीपी गुरुग्राम के कार्यलय में दी गई, जिसके बाद सीसीपी साहब ने मामले की संगीनता को देखते हुए 75 जुबेनाइल जस्टिस एक्ट व मारपीट की धाराओं के तहत आरोपी टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

टीचरों को रास नहीं आ रहे सरकार के ये आदेश
बता दें कि जहां एक तरफ सरकार द्वारा स्कूली बच्चों के साथ मार पिटाई नहीं करने के आदेश जारी किए हुए है। वहीं कुछ टीचरों को सरकार के ये आदेश रास नहीं आ रहे है और स्कूल से लेकर ट्यूशन तक बच्चों के साथ बेहरमी से मारपीट की जा रही है। देखना इस बात का होगा कि सरकारी आदेशों को हवा में उड़ाने वाले टीचरो के खिलाफ सरकार द्वारा क्या नीति बनाई जाती है।

Back to top button