मकर संक्रांति पर करें भगवान शिव के 108 नामों का मंत्र जाप

मकर संक्रांति का पर्व देश भर में सोमवार, 15 जनवरी को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। यह पर्व सूर्य देव के मकर राशि में गोचर करने के दिन मनाया जाता है। इस दिन ही सूर्य देव उत्तरायण होते हैं। साथ ही खरमास का समापन होता है। अतः मकर संक्रांति तिथि से सभी प्रकार के शुभ कार्य किए जाते हैं। ज्योतिषियों की मानें तो वर्षों पश्चात सोमवार तिथि पर मकर संक्रांति मनाई जाएगी। सोमवार का दिन देवों के देव महादेव को समर्पित होता है। अतः मकर संक्रांति पर पूजा, जप, जप-तप और दान करने से विशेष फल प्राप्त होगा। अगर आप भी भगवान शिव की कृपा के भागी बनना चाहते हैं, मकर संक्रांति तिथि पर गंगाजल युक्त पानी से स्नान-ध्यान करने के बाद विधि-विधान से भगवान शिव एवं मां पार्वती की पूजा करें। साथ ही पूजा के समय भगवान शिव के नामों का मंत्र जाप अवश्य करें।
भगवान शिव के 108 नाम
- ॐ कालाय नमः
- ॐ स्थिराय नमः
- ॐ स्थाणवे नमः
- ॐ प्रभवे नमः
- ॐ भीमाय नमः
- ॐ प्रवराय नमः
- ॐ वरदाय नमः
- ॐ वराय नमः
- ॐ सर्वात्मने नमः
- ॐ सर्वविख्याताय नमः
- ॐ सर्वस्मै नमः
- ॐ सर्वकराय नमः
- ॐ भवाय नमः
- ॐ जटिने नमः
- ॐ चर्मिणे नमः
- ॐ शिखण्डिने नमः
- ॐ सर्वाङ्गाय नमः
- ॐ सर्वभावनाय नमः
- ॐ हराय नमः
- ॐ हरिणाक्षाय नमः
- ॐ सर्वभूतहराय नमः
- ॐ प्रवृत्तये नमः
- ॐ निवृत्तये नमः
- ॐ नियताय नमः
- ॐ शाश्वताय नमः
- ॐ ध्रुवाय नमः
- ॐ श्मशानवासिने नमः
- ॐ भगवते नमः
- ॐ खचराय नमः
- ॐ गोचराय नमः
- ॐ अर्दनाय नमः
- ॐ अभिवाद्याय नमः
- ॐ महाकर्मणे नमः
- ॐ तपस्विने नमः
- ॐ भूतभावनाय नमः
- ॐ उन्मत्तवेषप्रच्छन्नाय नमः
- ॐ सर्वलोकप्रजापतये नमः
- ॐ महारूपाय नमः
- ॐ महाकायाय नमः
- ॐ वृषरूपाय नमः
- ॐ महायशसे नमः
- ॐ महात्मने नमः
- ॐ सर्वभूतात्मने नमः
- ॐ विश्वरूपाय नमः
- ॐ महाहणवे नमः
- ॐ लोकपालाय नमः
- ॐ अन्तर्हितत्मने नमः
- ॐ प्रसादाय नमः
- ॐ हयगर्धभये नमः
- ॐ पवित्राय नमः
- ॐ महते नमः
- ॐनियमाय नमः
- ॐ नियमाश्रिताय नमः
- ॐ सर्वकर्मणे नमः
- ॐ स्वयंभूताय नमः
- ॐ आदये नमः
- ॐ आदिकराय नमः
- ॐ निधये नमः
- ॐ सहस्राक्षाय नमः
- ॐ विशालाक्षाय नमः
- ॐ सोमाय नमः
- ॐ नक्षत्रसाधकाय नमः
- ॐ ग्रहपतये नमः
- ॐ वराय नमः
- ॐ अत्रये नमः
- ॐ अत्र्या नमस्कर्त्रे नमः
- ॐ मृगबाणार्पणाय नमः
- ॐ अनघाय नमः
- ॐ महातपसे नमः
- ॐ घोरतपसे नमः
- ॐ अदीनाय नमः
- ॐ दीनसाधकाय नमः
- ॐ संवत्सरकराय नमः
- ॐ मन्त्राय नमः
- ॐ प्रमाणाय नमः
- ॐ परमायतपसे नमः
- ॐ योगिने नमः
- ॐ योज्याय नमः
- ॐ महाबीजाय नमः
- ॐ महारेतसे नमः
- ॐ महाबलाय नमः
- ॐ सुवर्णरेतसे नमः
- ॐ सर्वज्ञाय नमः
- ॐ सुबीजाय नमः
- ॐ बीजवाहनाय नमः
- ॐ दशबाहवे नमः
- ॐ अनिमिशाय नमः
- ॐ नीलकण्ठाय नमः
- ॐ उमापतये नमः
- ॐ विश्वरूपाय नमः
- ॐ स्वयंश्रेष्ठाय नमः
- ॐ बलवीराय नमः
- ॐ अबलोगणाय नमः
- ॐ गणकर्त्रे नमः
- ॐ दिग्वाससे नमः
- ॐ कामाय नमः
- ॐ मन्त्रविदे नमः
- ॐ परमाय मन्त्राय नमः
- ॐ सर्वभावकराय नमः
- ॐ कमण्डलुधराय नमः
- ॐ धन्विने नमः
- ॐ बाणहस्ताय नमः
- ॐ कपालवते नमः
- ॐ सर्वकामाय नमः
- ॐ लोकधात्रे नमः
- ॐ गुणाकराय नमः
- ॐ सिंहशार्दूलरूपाय नमः
- ॐ कालयोगिने नमः