महापरिनिर्वाण दिवस आज, सीएम नीतीश ने बाबा साहेब अंबेडकर को दी विनम्र श्रद्धांजलि!

6 दिसंबर का दिन भारतीय इतिहास में एक महत्वपूर्ण तारीख के रूप में दर्ज है। इस दिन देश भर में महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी जाती है। वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के माध्यम से बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘एक्स’ पर लिखा, “बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।” बता दें कि इस दिन भारत के संविधान निर्माता, समाज सुधारक और दलितों के मसीहा कहे जाने वाले आंबेडकर का 1956 में निधन हुआ था। 

Back to top button