तिहाड़ में भूख हड़ताल पर शहाबुद्दीन, कहा- मुझे नहीं मिल रही सुविधाएं और टीवी देख रहा छोटा राजन

राष्ट्रीय जनता दल यानी राजद के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन ने बुधवार को तिहाड जेल प्रशासन पर सुविधाओं को लेकर आरोप लगाया है. आरोप में शहाबुद्दीन ने कहा कि अंडरवर्ल्ड डॉन राजेंद्र सदाशिव निखलजे उर्फ छोटा राजन को टीवी, किताब तथा अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं. लेकिन वार्ड में मोजूद नीरज बबानिया और मुझे (शहाबुद्दीन) को इन सुविधाओं से वंचित रखा गया है. सूत्रों के मुताबिक तिहाड़ जेल में नीरज बबानिया शहाबुद्दीन और छोटा राजन तीनो 2 नंबर हॉई रिस्क वार्ड में बन्द है. तीनो के बैरक अलग अलग काफी दूर है. नीरज और शहाबुद्दीन का आरोप है की छोटा राजन को अंदर सुविधाएं दी जा रही हैं पर बाकी दो को नहीं. सूत्रों की माने तो इसके के चलते नीरज और शहाबुद्दीन पिछले दो दिन से खाना नहीं खा रहे हैं.

लगातार 13वें दिन भी नहीं चली लोकसभा, अविश्वास प्रस्ताव पर भी नहीं हुई चर्चा

वहीं शहाबुद्दीन ने बुधवार को कोर्ट में याचिका दायर कर कहा कि जेल में 15 किलो मेरा वजन कम हो गया है. शहाबुद्दीन की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने तिहाड़ जेल सुपरिटेंडेंट से जवाब मांगा है. शहाबुद्दीन ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा है कि उसे पिछले 13 महीने से तिहाड़ जेल के ऐसे हिस्से में रखा गया है, जहां न प्रकाश आता है और न ही हवा. याचिका में शहाबुद्दीन ने कहा कि उसे एकांत कारावास में रखा गया है. अब इस मामले की अगली सुनवाई 27 अप्रैल को होगी. 

Back to top button