OMG! प्रेमिका द्वारा फ़ोन ना उठाने पर खुद का पीट-पीटकर बुरा हाल कर लेते थे सलमान

सभी के भाईजान यानी सलमान खान आज अपना 53 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. सलमान हमेशा से ही अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के कारण से चर्चाओं में रहे हैं. सलमान का नाम वैसे तो कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुके हैं लेकिन इनमे से सबसे ज्यादा अगर किसी के साथ चर्चा हुई थी तो वो है ऐश्वर्या राय. जी हाँ… सलमान और ऐश्वर्या एक समय पर सभी की फेवरेट जोड़ी थी. सलमान ऐश के प्यार में दीवाने हो गए थे. आपको बता दें सलमान कई बार ऐश के साथ मारपीट भी कर चुके हैं.OMG! प्रेमिका द्वारा फ़ोन ना उठाने पर खुद का पीट-पीटकर बुरा हाल कर लेते थे सलमान

जी हाँ… साल 2002 में मीडिया को दिए इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने सलमान पर कई आरोप लगाए थे. जब साल 2002 ऐश को फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था तो उस समारोह में उनका हाथ फ्रेक्चर था. मीडिया को दिए इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने कहा था कि ‘वह सीढ़ियों से गिर गई थीं.’ लेकिन सलमान से हुए ब्रेकअप के बाद ऐश ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘हमारे ब्रेकअप के बाद भी वह मुझे फोन कर उल्टी-सीधी बातें किया करता था. सलमान को शक था कि मेरा मेरे को-स्टार से अफेयर है. मेरा नाम शाहरुख से लेकर अभिषेक तक हर किसी से जोड़ा गया.’

ऐश्वर्या ने ये भी बताया था कि ‘सलमान ने मेरे साथ कई बार मार-पीट की. मेरी किस्मत अच्छी थी कि मुझे कोई चोट नहीं आई. मैं शूटिंग में इस तरह से जाती थी जैसे कुछ हुआ ही न हो. जब मैं सलमान का फोन नहीं उठाती तो वह खुद को चोट पहुंचाता था.’ सलमान खान ने भी अपनी सफाई पेश करते हुए कहा था कि, ‘मैंने कभी भी ऐश्वर्या के साथ मार-पीट नहीं की थी. मुझे कोई भी पीट सकता है. यहां सेट पर मौजूद कोई भी फाइटर मुझे हरा सकता है. मैं काफी इमोशनल हो जाता हूं. उस वक्त मैं खुद को चोट पहुंचाता हूं. मैंने दीवार में सिर पटककर खुद को चोट पहुंचाई है. मैं किसी दूसरे को चोट नहीं पहुंचा सकता. मैंने सिर्फ सुभाष घई पर हाथ उठाया था. उनसे भी मैंने अगले दिन माफी मांग ली थी.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button