OMG! पंखे से लटककर एक्ट्रेस ने किया सुसाइड, मौत के लिए ब्वॉयफ्रेंड को ठहराया जिम्मेदार

साउथ फिल्मों और टीवी सीरीयल्स में अपनी एक्टिंग से लाखों दिलों को जीतने वाली खूबसूरत अदाकारा याशिका उर्फ मैरी शीला जेबरानी ने आत्महत्या कर ली है। उन्होंने चेन्नई के पैरावल्लूर स्थित अपने घर में आत्महत्या की। याशिका ने मरने से पहले अपनी मां को वॉट्सएप मैसेज के जरिए सुसाइड नोट भी भेजा, जिसमें उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड मोहन बाबू पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।खबरों की मानें तो याशिका ने पंखे में फंसी का फंदा लटकाकर आत्महत्या की।OMG! पंखे से लटककर एक्ट्रेस ने किया सुसाइड

अंग्रेजी वेबसाइट इंडिया टुडे की खबर के अनुसार, याशिका और मोहन बाबू की लव स्टोरी उस समय शुरू हुई जब वह वड़ापलानी के एक होस्टल में रहती थीं। कुछ महीने बाद इन दोनों ने पैरावल्लूर के जीकेएम कोलनी में किराए पर एक घर खरीद लिया और लीव इन में रहने लगे। हाल ही में दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और मोहन गुस्से में घर छोड़कर चला गया।Ky

मां को भेजे वॉट्सएप मैसेज के अनुसार याशिका ने अपनी मां से कहा है कि मोहन ने उससे शादी करने से मना कर दिया है और उसको वह प्रताड़ित कर रहा है। उसने अपनी माँ से मोहन को कड़ी सजा दिलाने के लिए भी कहा। इसके बाद याशिका की मां ने मोहन के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया। वहीं पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामला दर्ज को हो गया है और वह मोहन की तलाश कर रही हैं। साथ ही याशिका की आत्महत्या के पीछे की वजहों को भी जानने की कोशिश भी कर रही है।

Back to top button