OMG : अंग्रेजी, देशी और बियर… सब मिलाकर 1000 करोड़ की शराब पी गया ये शहर

लखनऊ। जश्न की रात में कनपुरिए साढ़े पांच करोड़ रुपए की शराब पी गए। ठंड में 31 दिसंबर की रात को रिकार्डतोड़ अंग्रेजी शराब और बियर की बिक्री हुई है। इससे आबकारी विभाग की बांछें खिल गईं। उधर ठंड में बियर की बिक्री काफी घट गई। पिछले साल सवा तीन करोड़ की शराब कनपुरियों ने पी थी।

कानपुर में रिकार्ड तोड़ सर्दी पड़ रही है। इससे शराब की बिक्री काफी बढ़ गई है। दिसंबर महीने में हर साल की अपेक्षा इस बार अंग्रेजी और देसी शराब की बिक्री में काफी बढ़ोतरी हुई है। 31 दिसंबर को तो सभी रिकार्ड टूट गए। जिला आबकारी अधिकारी अरविंद मौर्य ने बताया कि अंग्रेजी और देसी शराब की बिक्री बढ़ी है।

अंग्रेजी शराब की बिक्री 31 दिसंबर को लगभग दोगुनी हुई, जबकि देसी शराब की बिक्री पर भी काफी फर्क पड़ा है। बियर की बिक्री करीब पांच हजार केन कम हो गई है। आबकारी विभाग ने दिसंबर में रिकार्डतोड़ वसूली की है।

वहीं इस बार दिसंबर में करीब एक हजार करोड़ की शराब दिल्लीवाले पी गए हैं। इस माह में आबकारी विभाग के पास उत्पाद ड्यूटी के रूप में आए राजस्व का आकलन करें तो यह पिछले साल की अपेक्षा एक फीसद अधिक है। इस बार दिसंबर में आबकारी विभाग को कुल राजस्व 465 करोड़ मिला है। जो पिछले साल यानी 2018 के दिसंबर के माह से एक फीसद अधिक है। यानी पिछली बार 460 करोड़ का राजस्व शराब से मिला था।

आबकारी विभाग के सूत्रों के अनुसार शराब पर कर करीब 48 फीसद होता है। इस लिहाज से इस दिसंबर में करीब एक हजार करोड़ की शराब की बिक्री का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि यह रिकॉर्ड आबकारी विभाग नहीं रखता है। विभाग केवल इस बात का रिकॉर्ड रखता है कि उसे उत्पाद ड्यूटी के रूप में कितना राजस्व मिला है। दिसंबर में शराब से राजस्व बढ़ता है।

Back to top button