OMG: मार्केट में दुकानदार लाया ऐसा ऑफर, देखते ही देखते शॉप के बाहर लग गई महिलाओं की भीड़

पुणे. सामान बेचने के लिए कंपनियों से लेकर छोटे-छोटे दुकानदार कई ऑफर लेकर आते हैं. कुछ ऐसा ही ऑफर महाराष्ट्र के पुणे में रहने वाला एक दुकानदार भी 26 जनवरी को लेकर आया, लेकिन यह ऑफर उसके लिए जी का जंजाल बन गया. नए मार्केटिंग फंडे को लेकर आया और 26 जनवरी के दिन एक रुपये में कोई भी ब्राडेंड ड्रेस खरीदने का ऑफर रखा. यह खबर पूरे शहर में फैल गई और रविवार सुबह से ही दुकान के बाहर लाइन लग गई.

बताया जा रहा है कि महिलाओं की भीड़ को देखकर दुकानदार इतना डर गया कि वह दुकान बंद करके मौके से फरार हो गया. दिन गुजरने के साथ महिलाओं की भीड़ दुकान के बाहर बढ़ने लगी. भीड़ बढ़ने के साथ महिलाओं का गुस्सा भी सातवें आसमान पर पहुंच गया. दुकानदार के भागने के बाद ड्रेस न मिलने से नाराज महिलाएं इतने गुस्से में आ गई कि उन्होंने दुकान को तोड़ने की धमकी तक दे डाली.

पुतलों से कपड़े लेकर भागी कई महिलाएं
महिलाओं के गुस्से को देखकर आसपास के दुकानदारों ने पुलिस को बुलाया और स्थिति को नियंत्रित करवाया. वहीं कई महिलाएं दुकान के बाहर लगे पुतलों पर पहनाए हुए कपड़े लेकर भाग गईं. बताया जा रहा है कि दूसरे शहरों से कई लोग थोक खरीदारी करने के लिए पुणे आते हैं. पुणे से थोक पर सामान खरीदकर यह दुकानदार गांवों में जाकर कपड़े बेचते हैं और अपने सामान की बिक्री बढ़ाने के लिए यह दुकानदारों ने 26 जनवरी पर कई ऑफर निकाले थे जिसमें यह दुकानदार भी शामिल था.

क्या था ऑफर
हुआ यूं कि पुणे के राजगुरुनगर इलाके में एक थोक साड़ी दुकानदार ने गणतंत्र दिवस के मौके पर अपनी दुकान को प्रमोट करने के लिए एक अनोखी योजना की घोषणा की. दुकानदार ने दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे के बीच एक रुपये में ड्रेस देने का ऑफर का ऐलान किया था. इस ऑफर के तहत दुकानदार कुछ ड्रेस में यह ऑफर लेकर आया था. हालांकि, यह ऑफर सोशल मीडिया और माउथ पब्लिसिटी के जरिए पूरे शहर में फैल गया. एक रुपये में ड्रेस मिलने की उम्मीद में दुकानदार की उम्मीद से कई गुना ज्यादा महिलाएं दुकान पर उमड़ पड़ीं.

दुकानदार ने क्या किया?
महिलाओं की भीड़ देखकर दुकानदार हैरान रह गया. हालांकि दुकानदार ने एक रुपये में कुछ ड्रेस दी, लेकिन उसके बाद भीड़ बढ़ने पर उसने दुकान बंद कर दी. 1 रुपये में कपड़े खरीदने की उम्मीद लेकर आई महिलाओं ने दुकान बंद होने पर गुस्सा जाहिर किया. दुकान न खुलती देख महिलाओं ने राजगुरुनगर और भीमाशंकर मार्ग पर जाम लगा दिया. इसके चलते इलाके में बड़ा ट्रैफिक जाम भी लग गया.

Back to top button