#OMG: बस मिनटों में अपनी पुरानी कार को बना लें नया
पुरानी कार को चला-चला कर बोर हो गए हैं कुछ नया चाहते हैं ? अब बाकी चीजों की तरह कार के पुरानी हो जाने पर नई कार ले आना आसान नहीं है। और साल दो साल बाद कार को बदलना भी कोई समझदारी का काम नहीं है। कार से बोर भी न हो और कुछ करना भी न पड़े तो आइए आपको बताते हैं कुछ आसान टिप्स जिनसे आप अपनी पुरानी कार को नई में बदल सकते हैं।
कार को नया लुक देने के लिए जरूरी है कि आप उसे एक नए तरीकें से मॉडिफाई कराएं । जरूरी नहीं है कि कार में सिर्फ बॉडी किट ही लगाए जाते हैं इससे अलग भी कार में कई तरह के बदलाव किए जाते हैं जिन्हे कराने से आपकी कार एक नायाब उदाहरण के तौर पर पेश हो सकती है लेकिन इसमें आपका काफी खर्च आना लाजमी है।
कार के लुक को दमदार बनाने के लिए टायर्स का ध्यान रखना भी जरूरी होता है इससे न सिर्फ कार की हैंडलिंग पर असर पड़ता है बल्कि लुक्स में चार चांद भी लग जाते हैं। वैसे तो बाजार में इसके कई विकल्प मौजूद है लेकिन अच्छे क्वालिटी के अलॉय व्हील्स खरीदना आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है।
कार को पेंट कराने के बजाय आप उस पर रैप का विकल्प चुन सकते हैं। इससे आप पेंट के झंझट से भी बच जाएंगे और कार को नया लुक भी दे सकेंगे।
कार को चलाते समय तरह तरह की आवाजें आपको सोचने पर मजबूर कर सकती हैं। जिनके कारण आपका दिन और मूड दोनों खराब हो सकते हैं इसके लिए आप चाहे तो एक बेहतर एग्जॉस्ट को अपनी कार में फिट करा सकते हैं। इससे आपकी कार की परफॉरमेंस तो बढ़ेगी ही साथ ही आवाज सुनने आपको बेहतर भी लगेगी।
इन सब विकल्पो के अलावा भी आपके पास कार में कराने के लिए बहुत कुछ होता है जिनमें आप अपना इंटीरियर,सीट्स,ऑडियो सिस्टम,स्टीयरिंग आदि बदलवा सकते हैं इन सब की मदद से आप अपनी कार को अंदर से एकदम नया कर सकते हैं।