OMG! ऑफिस में काम करने वाली हर महिला को देखना चाहिए ये वीडियो

उन्हें अपने कपड़ों से लेकर उठने-बैठने तक का ख्याल रखना पड़ता है। ऑफिस में काम के दौरान कभी किसी सी गंदी आंखें उसे घूरती है तो कभी किसी का हाथ उसे छूने की कोशिश करता है। 

ये भी पढ़े:अनोखी परम्परा: यहां लड़कियों के ‘प्राइवेट पार्ट’ का एक हिस्सा निकाल देते हैं
OMG! ऑफिस में काम करने वाली हर महिला को देखना चाहिए ये वीडियोये भी पढ़े: बॉयफ्रेंड की याद आने पर अकेले में ये काम करती हैं लड़कियां

ऐसे में एक शॉर्ट फिल्म ऑफिस में काम कर रही महिलाओं को घूरने वाले मर्दों को कड़ा संदेश दे रही है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे महिलाएं ऑफिस में हो रहे हैरेसमेंट झेलती हैं और डर की वजह से चुप रहती हैं। OMG! ऑफिस में काम करने वाली हर महिला को देखना चाहिए ये वीडियो

वीडियो में दिखाया गया है कि एक बॉस अपनी जूनियर फीमेल कर्मचारी को गलत तरीके से छूता है और उस के स्तन को घूरता रहता है। लड़की थोड़ी देर तक तो इसे इग्नोर करने की कोशिश करती है, लेकिन फिर वो चुप रहने के बजाए सबके सामने उसे सबक सिखाने की हिम्मत दिखाती है। ये वीडियो वुमन डे वाले दिन अपलोड हुआ था, जिसके बाद से ये अब वायरल हो रहा है।  

देखें वीडियो-

 

Back to top button