Ohh! ये काम करती हुए पकड़ी गई कपिल शर्मा की ‘एक्स वाइफ’

Ohh! ये काम करती हुए पकड़ी गई कपिल शर्मा की ‘एक्स वाइफ’कॉमेडियन कपिल शर्मा की ‘एक्स वाइफ’ हाल ही में सरेआम स्मोकिंग करते पकड़ी गई। जी हां ‘कॉमेडी नाइट्स’ में कपिल की ऑनस्क्रीन पत्नी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वह बिंदास अंदाज में सिगरेट पीती हुई दिखाई दे रही है। सुमोना का यह अंदाज देखकर हर कोई हैरान है।

सूत्रों की मानें तो यह वीडियो कपिल शर्मा ने नए शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के सेट का है। वीडियो में सुमोना मराठी स्टाइल साड़ी पहने हुए है। आपको बतादें हाल ही में मराठी फिल्म सैराट की स्टार कास्ट शो में पहुंची थी। तब सुमोना ऐसी ही साड़ी पहनी थी। ऐसे में माना जा रहा है कि यह वीडियो शो के शूटिंग के दौरान का है।

कपिल शर्मा भी दिखे साथ 

वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह शूटिंग के बीच ब्रेक के दौरान कैद किया गया। इस समय सुमोना सिगरेट के कश लेते हुए वहां मौजूद लोगों से बात करती हुई नजर आ रही है। वीडियो में कपिल शर्मा की महज झलक देखने को मिली है। गौरतलब है कि कपिल के नए शो में सुमोना डॉक्टर गुलाटी की बेटी का किरदार अदा कर रही है।
आपको बतादें कुछ समय पहले खबरें थी कि सुमोना द कपिल शर्मा शो से अलविदा ले रही है। हालांकि चक्रवर्ती ने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा था कि वह अपने काम को एन्जॉय कर रही है और शो का हिस्सा है। खैर, अब देखना यह है कि सुमोना के यह सिगरेट के कश महज शौक के लिए है या फिर कोई और ‘राज’ है।

Back to top button