लोकसभा चुनाव संपन्न होने तक शासन में तैनात अधिकारी नहीं ले सकेंगे अवकाश
लोकसभा चुनाव के दो चरणों के लिए यूपी में मतदान हो चुके है। अभी पांच चरणों में मतदान होना बाकी है। इसके लिए तैयारियां की जा रही है। इसी बीच सरकार की तरफ से आदेश जारी किए गए है कि चुनाव संपन्न होने तक शासन में तैनात अधिकारी अवकाश नहीं ले सकेंगे। सभी अधिकारियों को छुट्टी लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अनुमोदन जरूरी होगा। इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए है।
अपर मुख्य सचिव ने जारी किए निर्देश
बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए अभी 5 चरणों में मतदान होना बाकी है। एक जून को सभी चरणों पर मतदान संपन्न हो जाएगे और चार जून को नतीजे घोषित किए जाएगे। इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल ने आदेश जारी कर दिया है कि चुनाव संपन्न होने तक शासन में तैनात अधिकारी अवकाश नहीं ले सकेंगे। गोयल ने शासन के समस्त अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों व सचिवों को निर्देशित किया है कि यदि अवकाश देना अपरिहार्य है तो पत्रावली मुख्यमंत्री के अनुमोदन के लिए भेजी जाएगी।
विभागों के स्तर पर किया जा रहा अमल
सीएम के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल ने शासन के अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया है कि वे यह भी सुनिश्चित करेंगे कि फील्ड में तैनात किसी भी अधिकारी का इस अवधि में अवकाश स्वीकृत न किया जाए। विभागों के स्तर से इस पर अमल शुरू कर दिया गया है। अब लोकसभा चुनाव पूरे होने तक किसी अधिकारी को छुट्टी नहीं दी जाएगी।
कांग्रेस पार्टी भी लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने में जुटी हुई है। इसी के मद्देनजर आज यानी शुक्रवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) आगरा दौरे पर रहेंगी। यहां पर वह फतेहाबाद में फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से कांग्रेस-सपा गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करेंगी। उनके रोड शो को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई है। उनकी सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है। प्रियंका के रोड शो के दौरान चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी।