रात में सफर कर रहे परिवार की खाई में गिरी कार

उत्तर प्रदेश में एक दिल दहलाने वाला हादसा सामने आया है. यहाँ रात में सफर कर रहे परिवार की कार का एक्सीडेंट हो गया. इससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. खाई

यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के जौनपुर के बक्शा क्षेत्र में कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. कार की गति तेज होने के कारण पुल के रेलिंग तोड़ खाई में पलट गई. इस हादसे में कार चलने वाले व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि उसकी पत्नी, पुत्र एवं पुत्री गम्भीर रूप से घायल हो गए. 

गर्लफ्रेंड से मिलने के बहाने होटल में बुलाकर दी ऐसी सजा, जिसे देख पुलिस के भी उड़े होश

पुलिस सूत्रों ने बताया कि वाराणसी के नाटी इमली निवासी शरद कुमार (35) पत्नी प्रगति, सात वर्षीय पुत्र शोदा एवं चार वर्षीय पुत्री सामवी के साथ लखनऊ से  वाराणसी जा रहे थे. बक्शा इलाके के धनियामऊ स्थित सकरे पुल पर पहुंचते ही कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ गहरे खाई में पलट गई.

इस हादसे में शरद कुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया तथा उसकी पत्नी और दोनों बच्चे घायल हो गए. जेसीबी की मदद से घायल महिला एवं बच्चों को कार से बाहर निकाला गया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बीच पीछे से आ रहा कंटेनर ट्रक भी असन्तुलित होकर खाई में कार पर जा गिरा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button