ओडिशा बोर्ड आज सुबह 11 बजे कक्षा 12वीं की कॉमर्स व साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट करेगा जारी

काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन, ओडिशा आज सुबह 11 बजे कक्षा 12वीं की कॉमर्स व साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट जारी करेगा। छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट chseodisha.nic.in व orissaresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। ओडिशा बोर्ड 12वीं परीक्षा का आयोजन 1 मार्च से 5 अप्रैल तक राज्य भर के 1,145 केंद्रों पर किया गया था।  इस साल परीक्षा में लगभग 3.5 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। जिसमें आर्ट्स स्ट्रीम में 2,19,110, साइंस स्ट्रीम में 91,379 और कॉमर्स में 23,148 स्टू़डेंट्स शामिल हुए थे। 

chse odisha result 2023: यूं चेक कर सकेंगे रिजल्ट
– ओडिशा बोर्ड 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए orissaresults.nic.in या  chseodisha.nic.in पर जाएं।
– HSE Plus Two results के लिंक पर क्लिक करें।
– अपना रोल नंबर डालें और सब्मिट पर क्लिक करें।
– रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा। 

सीएचएसई ओडिशा बोर्ड 12वीं परीक्षा पास करने के लिए स्टूडेंट्स को न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। हालांकि जो स्टूडेंट्स पासिंग नंबर प्राप्त करने में असफल होंगे उन्हें बोर्ड की ओर से सप्लीमेंट्री परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा।

2022 में कला, विज्ञान, वाणिज्य और व्यावसायिक वर्ग की परीक्षा के लिए 3,21,508 से अधिक स्टूडेंट्स उपस्थित हुए थे और परिणाम 8 अगस्त को घोषित किया गया था। साइंस स्ट्रीम, कॉमर्स स्ट्रीम और आर्ट्स स्ट्रीम के लिए उत्तीर्ण प्रतिशत 94.12 प्रतिशत, 89.2 प्रतिशत और क्रमशः 82.10 प्रतिशत रहा।

Back to top button