वीकेंड के बाद चौथे दिन बॉक्स ऑफिस ‘अक्टूबर’ की रफ्तार हुई धीमी, जानिए कितना रहा Collecton

निर्देशक शूजित सरकार की फिल्म ‘अक्टूबर’ की कहानी एक खास दर्शक के लिए बनी लव स्टोरी है। वरुण धवन स्टारर इस फिल्म ने वीकेंड पर अच्छी कमाई की जिसके बाद निगाहें पहले सोमवार पर थीं कि फिल्म का बिजनेस कैसा रहता है।बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक पहले सोमवार फिल्म की कमाई में 45 फीसदी की जबरदस्त गिरावट दर्ज हुई है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि ‘अक्टूबर’ ने सोमवार को 2.70 करोड़ का बिजनेस किया है। इससे पहले फिल्म ने रविवार को 7.74 करोड़, शनिवार को 7.47 करोड़, शुक्रवार को 5.04 करोड़ रुपये बटोरे थे। इस तरह फिल्म की कुल कमाई 22.95 करोड़ हो चुकी है।
फिल्म में वरुण धवन होटल प्रबंधन छात्र की भूमिका में नजर आ रहे हैं। इसके लिए दिल्ली के एक होटल में शूटिंग की गई है। फिल्म का बजट करीब 45 करोड़ है, जिसमें से 35 करोड़ रुपये फिल्म के कॉस्ट और प्रोडक्शन पर खर्च किए गए जबकि 10 करोड़ रुपये प्रमोशन पर खर्च हुए।
यह फिल्म देश भर में करीब 1,683 स्क्रीन पर रिलीज की गई। इसके अलावा विदेशों में इस फिल्म को 625 स्क्रीन पर रिलीज किया गया। कुल मिलाकर ‘अक्टूबर’ को 2,308 स्क्रीन मिले। शूजित सरकार की फिल्मों से दर्शकों को काफी उम्मीदें रहती हैं लेकिन ऐसा लग रहा है दर्शकों को यह फिल्म उतनी रास नहीं आ रही है।