बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के अनुसार फिल्म ‘अक्टूबर’ ने दूसरे हफ्ते में 35 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। वहीं तीसरेे हफ्ते में फिल्म ने अपने लागत से ज्यादा की कमाई कर ली है। बॉलीवुड लाइफ की खबर के अनुसार फिल्म ‘अक्टूबर’ ने अकेले भारत में ही करीब 54.37 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म की कुल लागत 45 करोड़ रुपए थी। इस हिसाब से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हो गई है।
वहीं ‘अक्टूबर’ के निर्देशक शूजीत सरकार और प्रोड्यूसर्स ने फिल्म की कमाई को लेकर कहा है कि वह फिल्म की कमाई के बजाय अच्छे सिनेमा पर विश्वास रखते हैं। ऐसे में फिल्म का अपनी लागत से ज्यादा कमाई करना सोने पर सुहागा जैसा है। वरुण की फिल्म ‘अक्टूबर’ अपने आप में एक अलग तरह की लव स्टोरी है। इस फिल्म में वरुण होटल मैनेजमेंट के छात्र की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। जिसके लिए उन्होंने दिल्ली के एक होटल में शूटिंग की है।
फिल्म ‘अक्टूबर’ देशभर में करीब 1683 स्क्रीन पर रिलीज की गई। इसके अलावा विदेशों में भी इस फिल्म को 625 स्क्रीन पर रिलीज किया गया। कुल मिलाकर ‘अक्टूबर’ को 2308 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। कुछ ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि ‘एवेंजर्स’ रिलीज होने के बाद फिल्म की कमाई में गिरावट आ सकती है। अब देखना होगा कि ‘अक्टूबर’ अभी और कितना दर्शकों का लुभा पाती है।