NZ vs ENG: डेब्यू में चमका इंग्लैंड का सितारा, अर्धशतक ठोक टीम को दिलाई जीत
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हरा दिया। इसी के साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। जीत के लिए इंग्लैंड को सिर्फ 104 रन ही बनाने थे और उसने ये लक्ष्य महज दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।
अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे इंग्लैंड के जैकब बेथल ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 37 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 50 रन बनाए। जो रूट 23 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी करते हुए इंग्लैंड को जीत दिलाई।
सस्ते में ढेर न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड ने चौथे दिन की शुरुआत छह विकेट के नुकसान पर 155 रनों के साथ की थी। डेरिल मिचेल 31 और नाथन स्मिथ ने एक रन से आगे खेलना शुरू किया। मिचेल और नाथन ने अच्छी तरह से पारी को आगे बढ़ाया। 190 के कुल स्कोर पर ब्रायर्डन कार्स ने नाथन को आउट करते हुए इस साझेदारी को तोड़ दिया। मेट हेनरी सिर्फ एक रन ही बना सके। टिम साउदी ने 12 रनों का योगदान दिया। मिचेल के रूप में न्यूजीलैंड ने अपना आखिरी विकेट खोया। उन्होंने 167 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड की टीम 245 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए कार्स ने छह विकेट लिए। क्रिस वोक्स ने तीन और गस एटकिंसन ने एक विकेट लिया।
इंग्लैंड ने आसानी से जीता मैच
इंग्लैंड को ये लक्ष्य हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई। हालांकि, उसने अपना पहला विकेट जल्दी खो दिया था। जैक क्रॉली एक रन बनाकर मेट हेनरी का शिकार हो गए थे। बेन डकेट भी 27 रनों पर विल ओ रोर्की का शिकार हो गए। इसके बाद बेथल और रूट ने इंग्लैंड को कोई और झटका नहीं लगने दिया और आसानी से मैच जिता दिया।
इससे पहले, न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 348 रन बनाए थे। इंग्लैंड की टीम 499 रनों पर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड द्वारा चढ़ाई गई 151 रनों की बढ़त को उतारा, लेकिन वह मेहमान टीम को मजबूत टारगेट नहीं दे पाई और दूसरी पारी में सिर्फ 254 रन ही बना पाई।