नर्सिंग अधीक्षक ने ज्ञापन नहीं लिया तो भड़के नर्सिंग छात्र, मानदेय नहीं मिलने से खफा

मानदेय नहीं मिलने से खफा नर्सिंग स्टूडेंट बुधवार सुबह बांगड़ अस्पताल परिसर में एकत्रित हुए और नारेबाजी की। उसके बाद नर्सिंग अधीक्षक मांगीलाल मेंशन को अपनी मांग को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे, लेकिन उन्होंने ज्ञापन लेने से मना कर दिया। ज्ञापन नहीं लेने से गुस्साए नर्सिंग छात्र एवं छात्राएं नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंच गए और जिला कलेक्टर एलएन मंत्री से मुलाकात कर अपनी पीड़ा सुनाते हुए समाधान की गुहार लगाई।

यह है मामला
छात्रों के अनुसार गर्ल्स नर्सिंगकर्मी को 28 हजार और बॉय नर्सिंगकर्मी को 21 हजार रुपए वार्षिक मानदेय देने का नियम है, लेकिन उनके तीन साल की ट्रेनिंग पूरी होने को आई, लेकिन अभी तक उन्हें यह मानदेय नहीं मिला। हमसे पहले दो बैंच के 80 स्टूडेंट का भी मानदेय अभी तक बकाया है। इसलिए आज बकाया मानेदय दिलाने की मांग को लेकर उन्हें विरोध जताने को मजबूर होना पड़ा है।

जारी रहेगा विरोध
नर्सिंग स्टूडेंट्स के अनुसार अब विरोध स्वरूप सभी नर्सिंगकर्मी हाथ पर काली पट्टी बांधकर अगले तीन दिन तक शांतिपूर्ण ड्यूटी करेंगे, उसके बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। वहीं अस्पताल अधीक्षक डॉ एच एम चौधरी का इस संबंध में कहना है कि मानदेय का बिल ट्रेज़री भेज दिया गया है, जल्द ही उन्हें वार्षिक मानदेय का भुगतान कर दिया जाएगा।

Back to top button