NSA अजीत डोभाल श्रीनगर में रंगारंग कार्यक्रम: स्वतंत्रता दिवस
जम्मू -कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया. यहां राज्यपाल सत्यपाल मलिक और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल भी मौजूद रहे. श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. सत्यपाल मलिक ने तिरंगा फहराया. इस दौरान उन्होंने परेड में हिस्सा भी लिया. राज्यपाल के संबोधन के दौरान कश्मीर में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे. अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा कि सुरक्षाबलों की सख्ती के कारण घाटी में आतंकियों ने हार मान ली है. पत्थरबाजी और आतंकी संगठनों में भर्ती में कमी आई है. मेरी सरकार घाटी में कश्मीरी पंडितों की सुरक्षित वापसी के लिए प्रतिबद्ध है.
अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा कि सुरक्षाबलों की सख्ती के कारण घाटी में आतंकियों ने हार मान ली है. पत्थरबाजी और आतंकी संगठनों में भर्ती में कमी आई है. मेरी सरकार घाटी में कश्मीरी पंडितों की सुरक्षित वापसी के लिए प्रतिबद्ध है. सत्यपाल मलिक ने कहा कि मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों से यह कहना चाहता हूं कि आपकी पहचान खतरे में नहीं है. इससे कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है