अब होगी 90 लाख नए रोजगार पर योगी सरकार की नजर….
मुख्यमंत्री योगी यूपी को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) का हब बनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं। एमएसएमई और ओडीओपी सेक्टर की 90 लाख छोटी बड़ी इकाइयों पर भी सीएम योगी की नजर है।
रविवार को अधिकारियों के साथ हुई बैठक में हर इकाई में नए अवसर सृजित कर 90 लाख नए रोजगार पैदा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। पर्यावरण को छोड़ बाकी सभी नियमों का सरलीकरण किया गया है।
राज्य सरकार ने उद्यमियों को सिंगल विंडो सिस्टम के जरिए हाथ को रोजगार देने के महाअभियान की शुरूआत की है। अब एनओसी की पूरी प्रक्रिया ऑटो मोड में पूरी होगी।
मुख्यमंत्री योगी के साथ टीम-11 की बैठक में यह तय किया गया कि योगी सरकार 12 से 20 मई के बीच विशाल लोन मेले का आयोजन करेगी। इस दौरान कोई भी ऑनलाइन आवोदन कर उद्योग के लिए लोन ले सकता है। उद्यम लगाने वालों को योगी सरकार हर तरह की मदद देने के लिए तैयार है।
बैठक में मुख्यमंत्री ने उद्यमियों को आकर्षित करने के लिए अधिकारियों को विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अधिकारियों को एनओसी प्रक्रिया को भी तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।