अब मात्र एक एसएमएस से रद्द हो जाएगा ट्रेन का टिकट
रेलवे ने पैसेंजर के लिए एक नई सुविधा दी है, जिसकी मदद से आप, अपने मोबाइल से एसएमएस कर रेल टिकट रद्द करा सकते हैं। इतना ही नहीं अब पैसेजर अपनी टिकट आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर भी रद्द कर रिजर्वेशन काउंटर से अपना रिफंड ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें एसएमएस के द्वारा टिकट रद्द करने के लिए अपना मोबाइल नंबर टिकट बनवाते समय दर्ज करना होगा। एसएमएस के द्वारा टिकट रद्द होते ही आप के मोबाइल पर एसएमएस के जरिए रिफंड और उसमें मिली राशि की जानकारी मिल जाएगी।
आरएसी और वेटिंग टिकट भी हो जाएगी रद्द
इस सुविधा से सबसे ज्यादा फायदा उन पैसेंजर को होगा, तो अक्सर समय कम होने के कारण कांउटर या एजेंट तक नहीं पहुंच पाते हैं। रेलवे के मुताबिक पैसेंजर को अपना मूल यात्रा टिकट रिजर्वेशन काउंटर पर निर्धारित रिफंड तय समय के भीतर प्रस्तुत करना होगा। यहां से वह अपना रिफंड ले सकता है। एसएमएस आरएसी टिकट और वेटिंग टिकट भी निर्धारित समय सीमा के अंदर रद्द कर सकता है। दरअसल अक्सर ट्रेन रद्द होने पर पैसेंजर का समय सीमा के भीतर ही अपनी दावा प्रस्तुत करने काउंटर तक पहुंचा होता था, अब वह इस काम एसएमएस से भी कर सकता है।
इसे भी पढ़े: टिकट के घमासान पर कांग्रेस-भाजपा में टक्कर
ऐसे करें एसएमएस से टिकट रद्द
– अपना पीएनआर नंबर और ट्रेन नंबर को 139 पर एसएमएस करना होगा
– ऐसे समझें पहले मोबाइल के एसएमएस टाइप में जाकर
– कैंसिल लिखकर स्पेश दे, फिर पीएनआर लिखे, फिर स्पेश देकर ट्रेन नंबर लिखे
– उदाहरण – cancal 1234567899 12122,
– इसे 139 पर एसएमएस कर दें
– इसके बाद आप के मोबाइल पर एक एसएमएस आएगा, जिसमें एक ओटीपी होगा
– यह ओपीटी 139 नंबर पर एसएमएस करें
– इसके बाद आप के मोबाइल पर रद्द और रिफंड की राशि का एसएमएस आएगा
यह बात ध्यान रखें
– अपना मोबाइल नंबर, पीएनआर और ओटीपी नंबर गलत टाइप न करें
– टिकट का समय सीमा के अंदर ही आरक्षण कार्यालय में जाकर धन वापस लें
– वहां अपना परिचय पत्र भी दिखाए, ताकि पहचान में परेशानी न हो