पत्नी रूठ भी जाए तो अब नो टेंशन, इन टिप्स से वो मानने पर मजबूर हो जाएंगी

पति-पत्नी का रिश्ता ऐसा होता है दोनों को समझदारी के साथ चलाना पड़ता है। कभी-कभी पति के कुछ कहने पर पत्नी गुस्सा हो जाती हैं। चाहे गलती पत्नी की क्यों ना हो। ऐसें में पति बेचारों को ही माफी मांगती पड़ती है।
चलिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं जिन्हें आप पत्नी के गुस्सा होने पर उन्हें मनाने के लिए ये तरीके अपना सकते हैं…
1. पत्नी की गलती होने पर भी पूछें कि उनकी बातों में उन्हें क्या गलत लगा और शांति से सुनें और जब वह शांत हो जाए तो उसे प्यार से समझाएं।
2. पत्नी के गुस्सा होने पर उसे अचानक ही गले लगा लें और एक किस दे दें। ऐसे में वह सब कुछ भूल जाएगी और खुद ही नॉर्मल हो जाएगी।
3. औरतों को शॉपिंग का बबुत शौक होता है। पत्नी के गुस्सा होने पर शॉपिंग पर ले जा सकते हैं। और बार डिनर पर ले जाएं।
नाभि में शराब लगाने के चमत्कारी फायदें जानकर आप रह जाएंगे हक्के-बक्के..
4. पत्नी को गुस्सा तब सबसे ज्यादा आता है जब उसकी बातों को आप ड्रामा बता देते हैं। इसलिए उसकी बातों पर नजरअंदाज ना करें। अगर आपको लगता भी है कि पत्नी ड्रामा कर रही है तो उसे समझने की कोशिश करें ना कि उस पर उल्टा चिल्लाने लगें।