अब इस देश ने भी WhatsApp को किया बैन…

चीन द्वारा मैसेजिंग एप पर प्रतिबंध लगाने के करीब एक महीने बाद अफगानिस्तान ने व्हाट्सएप पर 20 दिनों के लिए रोक लगा दी है. ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ के अनुसार, अफगानिस्तान सरकार ने कई निजी दूरसंचार कंपनियों को देश में व्हाट्सएप और टेलीग्राम इंस्टैंट मैसेजिंग सेवाओं को निलंबित करने के लिए कहा है.
इस कदम को नागरिकों की अभिव्यक्ति की आजादी को कम करने के प्रयास के रूप में भी देखा जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, सलाम टेलीकॉम के ग्राहकों के लिए व्हाट्सएप और टेलीग्राम दोनों ही काम नहीं कर रहे हैं. सलाम सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी है. अफगानिस्तान के लोगों ने इसे कदम को गलत और गैर-कानूनी करार दिया है.