अभी अभी: तीन नए तरीकों का हुआ ऐलान, अब घर बैठे आधार से ऐसे लिंक होगा आपका मोबाइल नंबर,

सरकार ने आधार को मोबाइल नंबर से लिंक करने के लिए बुधवार को तीन नए तरीकों का ऐलान किया है। ये हैं-ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड), एप और आईवीआरएस (इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स) सुविधा। संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने बताया कि इन सुविधाओं से अब ग्राहक बिना टेलीकॉम कंपनियों के आउटलेट गए आधार को घर बैठे लिंक करा सकेंगे। लोगों की सहूलियत के लिए दूरसंचार मंत्रालय ने कई दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं।अधर कार्ड

इसे भी पढ़े: गाय के बछड़े को बचाने के लिए लोगों ने काट डाला अजगर का पेट, उसके बाद जो हुआ….विडियो

 
घर-घर वैरीफिकेशन करने आएंगे मोबाइल कंपनियों के कर्मचारी
– टेलीकॉम कंपनियों के कर्मचारी ग्राहकों के घर जाकर मोबाइल को आधार से लिंक करेंगे। ओटीपी की पूरी प्रक्रिया भी समझाएंगे। 
– दिव्यांगों, बुजुर्ग और बीमार व्यक्तियों के मामले में पूरी प्रक्रिया उनके घर पर कर्मचारी करेंगे। 
– जिन बुजुर्गाें के फिंगर प्रिंट नहीं आते, उनकी पुतलियों के निशान लिए जाएंगे। आउटलेट्स पर डिवाइस लगेंगे।
Back to top button