अब डीयू के विभिन्न विभागों में काम करेंगे 140 विद्यार्थी

दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक और स्नातकोत्तर के करीब 140 विद्यार्थी जून से विश्वविद्यालय के विभिन्न कार्यालयों में काम करेंगे। दरअसल, डीयू ने वीसी समर इंटर्नशिप योजना- 2024 के तहत बीते माह आवेदन मांगे थे। इस स्कीम के तहत करीब सात हजार आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से प्रशासन ने 140 विद्यार्थियों का चयन किया है। अब इन विद्यार्थियों को जून से जुलाई तक कार्यालयों में काम करने का अवसर मिलेगा। इसके लिए उन्हें प्रति माह 10,500 रुपये स्टाइपेंड के रूप में मिलेंगे।
वीसी समर इंटर्नशिप स्कीम में नियमित कॉलेजों के यूजी-पीजी के पहले व दूसरे वर्ष के विद्यार्थियों को ही आवेदन करने का मौका मिलता है। इंटर्नशिप पूरा होने पर विद्यार्थियों को डीयू के डीन स्टूडेंट वेलफेयर की ओर से सर्टिफिकेट दिया जाएगा जो कि उन्हें भविष्य में नौकरी पाने में मददगार बनेगा। इस स्कीम के तहत विद्यार्थियों को प्रति सप्ताह 20 घंटे काम करना है। बीते साल भी इस इंटर्नशिप के लिए करीब सात हजार आवेदन आए थे जिसमें से 100 विद्यार्थियों का चयन इंटर्नशिप के लिए किया गया था। जबकि वर्ष 2022 में चार हजार विद्यार्थियों ने आवेदन किया गया था, इनमें से 113 का चयन इंटर्नशिप के लिए किया गया था।
2022 में कुलपति ने शुरू की थी योजना
इंटर्नशिप प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। डीयू के विभिन्न विभागों, सेंटर व संस्थानों में अल्पकालिक अवसर और अनुभव की सुविधा देने के लिए डीन स्टूडेंट वेलफेयर के सेंट्रल प्लेसमेंट सेल की ओर से 2022 में कुलपति इंटर्नशिप स्कीम को शुरू किया गया था। इस स्कीम के तहत विद्यार्थियों को कुलपति कार्यालय, साउथ कैंपस निदेशक कार्यालय, कुलसचिव कार्यालय, डीन स्टूडेंट वेलफेयर कार्यालय, परीक्षा शाखा समेत अन्य विभागों में कार्य करने का अवसर मिलता है।