अब चौरासी कोस की परिक्रमा करके होगा राम मंदिर निर्माण के ‌लिए जनजागरण

विश्व हिंदू परिषद श्रीराम मंदिर मुद्दे को धार देने में जुट गई है। हनुमान जयंती पर 18 से 31 मार्च तक सवा लाख गांवों मे श्रीराम महोत्सव के साथ हनुमानजी की महाआरती होगी। वहीं, देश के कोने-कोने से संत 31 मार्च से 22 अप्रैल तक चलने वाली 84 कोसी परिक्रमा में शामिल होकर मंदिर निर्माण के लिए जनजागरण करेंगे। 

अब चौरासी कोस की परिक्रमा करके होगा राम मंदिर निर्माण के ‌लिए जनजागरणकारसेवकपुरम में रविवार को आयोजित बैठक में परिक्रमा प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि अयोध्या की परिक्रमा से समाज में धार्मिक मूल्यों के प्रति श्रद्धा-भक्तिके संचार के साथ ही समग्र समाज के समन्वय से अपनत्व का भाव विकसित होता है।

विहिप के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने बताया कि इस वर्ष चौरासी कोसी परिक्रमा वृहद रूप में मनाने की योजना बनी है।

केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल के संतों ने पूरे देश के रामभक्तों से परिक्रमा में शामिल होने का आह्वान किया है। यह परिक्रमा श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए जनजागरण का माध्यम बनेगी तथा सामाजिक समरसता का सूत्रपात करेगी।
 
 
Back to top button