अब कार और बाइक से चलने वालों को नितिन गडकरी ने दी ये बड़ी खुशखबरी..

 केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक्सप्रेस-वे पर सफर करने वालों को बड़ी खुशखबरी दी है. अब कार और बाइक से चलने वालों के लिए सरकार की तरफ से बड़ा प्लान बनाया जा रहा है. नितिन गडकरी ने घोषणा की है कि बेंगलुरु-मैसुरु एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन फरवरी के अंत तक किया जाएगा. उन्होंने कहा है कि बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेस-वे से दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय 90 मिनट होगा. इस समय इसमें कम से कम 3 घंटे लगते हैं.

खर्च होंगे 4,473 करोड़ रुपये
गडकरी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को आमंत्रित किया जाएगा. यह एक्सप्रेसवे मैसूर, श्रीरंगपटना में पर्यटन के विकास को सुनिश्चित करेगा और इससे आईटी उद्योग को भी मदद मिलेगी. मंत्री ने 4,473 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे 118 किलोमीटर लंबे 10 लेन के राजमार्ग का हवाई निरीक्षण भी किया है.

38 किमी की दूरी हो जाएगी कम
इसके अलावा बेंगलुरु-चेन्नई एक्सप्रेसवे का उद्घाटन जनवरी 2024 तक किया जाएगा. उन्होंने कहा है कि चेन्नई और बेंगलुरु देश के सबसे महत्वपूर्ण मेट्रो शहर हैं. एक्सप्रेसवे 38 किमी की दूरी कम कर देता है और यात्रा के समय को पांच घंटे से घटाकर 2.15 घंटे कर देता है. इससे लॉजिस्टिक कॉस्ट में भी चार से छह फीसदी की कमी आएगी. हम बन्नेरघट्टा वन क्षेत्र में वन अंडरपास बनाने पर भी विचार कर रहे हैं. अगर घना जंगल होगा तो हम रूट को रीअलाइन करेंगे.

डबल डेकर बस शुरू करने का भी है प्लान
उन्होंने आगे कहा कि कर्नाटक एक महत्वपूर्ण राज्य है और बेंगलुरु में यातायात की भीड़ कम करने पर विचार किया जाएगा. 200 लोगों की क्षमता वाली डबल डेकर स्काई बस शुरू करने पर भी विचार किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि प्रस्तुति पहले ही की जा चुकी है और मैंने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के साथ भी चर्चा की है.

Back to top button