शाहरुख-प्रीति के बाद अब इस अभिनेत्री में जागी IPL मैचों को लेकर दीवानगी, वजह बेहद ‘विराट’

एक तरफ जहां अनुष्का शर्मा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सुई धागा’ में बिजी हैं वहीं उनके पति और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली IPL रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरू को जिताने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। लेकिन दोनों को ही अपने काम से समय निकालकर एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करना काफी अच्छा लगता है।
तभी तो IPL में बिजी विराट कोहली से मिलने अनुष्का बंगलूरू पहुंच चुकी हैं।दोनों ने एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड किया। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर काफी वायरल हो रही है। बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरू को सपोर्ट करने के लिए बंगलूरू पहुंची हैं।
दोनों ही कीमती समय बिताने के लिए बैंगलोर के एक होटल में पहुंचे। होटल में डिनर करने के लिए पहुंचे विरुष्का के वीडियो भी इंस्टाग्राम पर आ चुके हैं। दोनों के फैंस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।