खत्म हो गई नवरात्रि के अब ऐसे पाएं माता रानी की कृपा

नवरात्रि का समय संधि काल का समय होता है और इस समय प्रकृति से विशेष तरह की ऊर्जा निकलती है. इस समय माँ की उपासना से तमाम उपलब्धियां बिना किसी कठिनाई के पाई जा सकती हैं. केवल नवरात्रि में ही माँ की से ग्रहों की समस्या को बड़ी सरलता से दूर सकते हैं, अन्य समय थोड़ी कठिनाई होती है परन्तु नवरात्रि के अलावा आप नियमित रूप से माँ की पूजा उपासना से सफलता पा सकते हैं. थोड़े नियमों के पालन और सही मन्त्र तथा स्वरूप के चुनाव से आप माँ की कृपा कभी भी पा सकते हैं.
दैनिक पूजा में किस प्रकार की सावधानियां रखनी चाहिए?
– माँ की पूजा नियमित रूप से करें , बार बार उसमे विराम न दें
– माँ की पूजा काले रंग के वस्त्र पहन कर न करें
– माँ की पूजा शत्रु भाव से न करें
– माँ की पूजा अधिक से अधिक सात्विक रहकर करें
– अपनी माँ और स्त्रियों को सम्मान देना न भूलें
नियमित पूजा किस प्रकार की जाए ताकि माँ की कृपा बनी रहे?
– किसी एक स्वरूप का चुनाव करें और नियमित रूप से उन्ही की पूजा करें
– माँ की पूजा के लिए मंगलवार या शुक्रवार के दिन का चुनाव करना चाहिए
– पूजा के समय लाल,या पीले वस्त्रों का प्रयोग करें