अब विश्वास नहीं ‘संजय सिंह’ जाएंगे राज्यसभा, 4 को भरेंगे नामांकन

आम आदमी पार्टी की ओर से राज्यसभा की तीन सीटों में से एक का फैसला हो गया है, इसके लिए पार्टी ने संजय सिंह को चुना है। सूत्रों के हवाले से आ रही खबर के अनुसार कुमार विश्वास नहीं पार्टी के प्रवक्ता संजय सिंह राज्यसभा के लिए 4 जनवरी को नामांकन भरेंगे।

हालांकि अभी दो और नाम आने बाकी हैं लेकिन कुमार विश्वास का नाम इसमें आना मुश्किल ही लग रहा है। क्योंकि जिस तरह से कल केजरीवाल ने इशारों-इशारों में यह जता दिया कि, ‘जिसे पद का लालच है वह पार्टी छोड़कर जा सकता है।’
हालांकि अभी कुछ तय नहीं है क्योंकि केजरीवाल अपने परिवार के साथ दिल्ली से बाहर छुट्टी मनाने गए हैं और उम्मीदवारों के नाम उनके आने के बाद ही निर्धारित होंगे।