यह हैं बॉलीवुड की 4 शादीशुदा खूबसूरत एक्ट्रेस जो आज भी लगती हैं सिंगल

बॉलीवुड में कई हीरोइन ऐसी हैं जो शादी करने के बाद अपना करियर खत्म कर चुकी हैं या फिर शादी के बाद उनका फिल्मी सफर अपने-आप ही थम जाता है। लेकिन इस कड़ी में कुछ ऐसी भी एक्ट्रेस हैं जो शादीशुदा होने के बाद भी सिंगल कहलाती जाती हैं। यहां तक उन्हें फिल्मों में भी बराबर काम मिलता रहा है।

बॉलीवुड में फिल्म गजनी से जबरदस्त एंट्री करने वाली एक और साउथ एक्ट्रेस आसीन भी शादी शुदा हैं। उनका जन्म 26 अक्टूबर 1985 को केरला में हुआ था। बता दे कि असिन ने 2016 मे अपने प्रेमी राहुल शर्मा से मीडिया से छुपकर शादी कर ली थी और आज उनकी एक बेटी भी है।
सीक्रेट शादी करने वालों में एक्ट्रेस मिनिषा लांबा का नाम भी शामिल हैं। मिनिषा को पहली बार 2006 में हिट हुए हिमेश रेशमिया की एलबम में देखा गया था। इसके बाद उनका बॉलीवुड में भी सिक्का चल गया। मिनिषा ने फिल्म रॉकी, जिला गाजियाबाद, बचना ऐ हसीनों जैसी फिल्मों में काम किया। मिनिषा ने अपने ब्वॉयफ्रेंड रयाम थैम से 2016 में चुपचाप शादी रचा ली।
70 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस और अभिनेता और राजनेता राज बब्बर की स्वर्गीय पत्नी स्मिता पाटिल की तरह दिखने वालीं एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने ज्योति सिह रंधावा से चुपचाप शादी कर ली । उनका एक बेटा है और वह अपनी शादीशुदा लाइफ से बहुत खुश हैं। लेकिन शादी के बावजूद भी उन्हें दर्शक पसंद करते हैं। वह 30 अगस्त 1976 को जोधपुर राजस्थान में जन्मी थी। ‘गब्बर इज बैक’ ‘देशी ब्वायज’ और ‘मुन्ना माईकल’ जैसी फिल्मों में उन्हें देखा गया है।