अब चीन में भी आमिर खान को तगड़ा कॉम्पटीशन के लिए ‘बाहुबली-2’ तैयार

इंडियन ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली 2: द कॉन्क्लूजन’ अब चीन के सिनेमाघरों में धूम मचाने को तैयार है। दुनिया के दूसरे सबसे बड़े फिल्म मार्केट चीन में प्रभास और राणा दग्गुबाती की यह फिल्म अगले महीने रिलीज होगी।

फिल्म ‘बाहुबली 2: द कॉन्क्लूजन’ की चीन की रिलीज की जिम्मेदारी इस्टार्स मीडिया संभालेगी। इसी कंपनी ने फिल्म के पहले पार्ट ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ की रिलीज संभाली थी। फिल्म के सिक्वल ने सेंसरशिप की प्रक्रिया पूरी कर ली है, हालांकि अभी तक इसकी रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है। इस फिल्म के अंतर्राष्ट्रीय सेल का काम अरका मीडियावर्क्स देख रही है।
एसएस राजमौली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बाहुबली’ के दोनों हिस्सों में प्रभास ने डबल रोल निभाया है। इसके अलावा फिल्म में राणा दग्गुबाती, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी, सत्यराज और राम्या कृष्णन ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं। बता दें कि सीरीज की पहली फिल्म ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ ने दुनियाभर में 1.12 मिलियन डॉलर की कमाई की थी जिसमें से 123 मिलियन डॉलर की कमाई अकेले चीन में हुई थी। माना जा रहा है कि जिस तरह फिल्म के दूसरे और अंतिम पार्ट ने अपने पहले पार्ट से ज्यादा कमाई करेगी, उसी तरह चीन में भी इसकी परफॉर्मेंस रिकॉर्ड तोड़ हो सकती है।
पिछले कुछ सालों में भारतीय फिल्मों ने चीन में जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है। आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ ने चहां 195 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली थी। वहां हाल ही में रिलीज हुई ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ ने चीन में 118 मिलियन डॉलर बटोरे। इन सबके अलावा सलमान खान की तीन साल पुरानी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ भी कुछ दिनों पहले चीन में रिलीज की गई। इस फिल्म ने यहां अभी तक 36.6 मिलियन डॉलर कमा लिए हैं।
‘बाहुबली 2: द कॉन्क्लूजन’ के अलावा फिल्म इरफान खान की फिल्म ‘हिन्दी मीडियम’ भी 4 अप्रैल को चीन में रिलीज होगी। इस फिल्म को यहां किंग मिंग हॉलीडे के दौरान रिलीज किया जा रहा है जिसका फायदा फिल्म के बिजनेस को मिलने की उम्मीद है।