अब हर वक्त साथ नहीं रखना पड़ेगा दिल्ली मेट्रो कार्ड, बस इस एक ऐप से हो जाएगा काम

दिल्ली मेट्रो से रोज ट्रैवल करने वालों के लिए मेट्रो कार्ड सालों से एक पसंदीदा ऑप्शन रहा है। ये समय बचाता है और आपको टोकन के लिए लंबी कतारों से भी दूर रखता है। साथ ही मेट्रो का क्विक एक्सेस भी देता है। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है जब आपको पता चलता है कि आप अपना मेट्रो कार्ड भूल गए हैं, खासकर जब आप जल्दी में होते हैं। तब आपके पास टोकन के लिए लाइन में इंतजार करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं बचता, जिससे टाइम और एनर्जी दोनों की बर्बादी होती है।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने एंड्रॉइड और आईओएस दोनों डिवाइस के लिए मोमेंटम 2.0 दिल्ली सारथी नाम से एक ऐप लॉन्च किया है जो दिल्ली मेट्रो टिकटिंग से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान करता है। गूगल प्ले स्टोर और ऐप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध ये ऐप दिल्ली मेट्रो में अक्सर और कभी-कभार यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए है और यह यह भी सुनिश्चित करता है कि आपको कतार में खड़े होने की भी ज़रूरत न पड़े।

क्या दिल्ली मेट्रो कार्ड से बेहतर है Momentum 2.0 Delhi Sarthi?

ऐसा कह सकते हैं कि क्योंकि दिल्ली मेट्रो कार्ड के उल्टे जहां किसी को 50 रुपये का न्यूनतम बैलेंस बनाए रखना होता है। मोमेंटम 2.0 दिल्ली सारथी पर ऐसी कोई शर्त नहीं है। एक बार जब आप फोन नंबर का इस्तेमला करके साइन अप करते हैं, तो ऐप एक डिजिटल वॉलेट की तरह काम करता है, जिसका इस्तेमाल मल्टीपल जर्नी QR टिकट सहित तेजी से मेट्रो टिकट खरीदने के लिए किया जा सकता है। ऐप का इस्तेमाल मेट्रो स्टेशनों पर अपने कीमती सामान को सुरक्षित रखने के लिए लॉकर किराए पर लेने के लिए भी किया जा सकता है।

ये ऐप दिल्ली मेट्रो से जुड़ी हर चीज़ के लिए वन-स्टॉप शॉप की तरह काम करता है। इससे नजदीकी मेट्रो स्टेशन का पता लगाया जा सकता है। पहली और आखिरी ट्रेन का समय देखा जा सकता है और मेट्रो लाइनों के बारे में जानकारी जुटाई जा सकती है। ऐप में दिल्ली मेट्रो नेटवर्क के नक्शे भी हैं। इतना ही नहीं, वॉलेट को रिचार्ज करना भी काफी आसान है। इसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और UPI के जरिए रिचार्ज किया जा सकता है। हालांकि, ध्यान रखें कि एक बार टिकट खरीदने के बाद, इसे कैंसिल नहीं किया जा सकता न ही इसका रिफंड मिलता है।

मोमेंटम 2.0 दिल्ली सारथी एक सुपर ऐप है
मोमेंटम 2.0 दिल्ली सारथी के फंक्शन्स सिर्फ मेट्रो टिकट खरीदने तक ही सीमित नहीं है। ये बाइक टैक्सी, महिलाओं की बाइक टैक्सी, इवेंट टिकट बुकिंग, IRCTC ट्रेन टिकट बुकिंग, मोबाइल रिचार्ज और क्रेडिट कार्ड पेमेंट जैसे कई फीचर्स ऑफर करता है। इस ऐप में समय बिताने के लिए गेम भी हैं।

Back to top button