अब शादी से पहले दूल्हा और दुल्हन को काजी को बताना होगा ये सच, तबी पढ़ा जाएगा निकाह

एक अनोखा फरमान सुनाया गया है, जिसके तहत दूल्हा और दुल्हन को पहले काजी को ये सच बताना होगा, उसके बाद ही उनका निकाह पढ़ा जाएगा। हरियाणा के जिला नूंह में हुई महापंचायत में छह बड़े फैसले लिए गए। इनमें से एक फैसला ये कि अब निकाह से पहले शादी में बीफ नहीं पकाने की गारंटी दोनों परिवारों को काजी को देनी होगी।
अगर कोई यह साबित नहीं कर पाता है तो निकाह न पढ़ाया जाए। जिला नूंह के रेस्ट हाउस में हुई महापंचायत में सर्व सहमति से यह फैसला लिया गया। इसमें नूंह, अलवर, रेवाड़ी, भरतपुर, पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम जिलों के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
साकरस गांव के पूर्व सरपंच फजरूद्दीन बेसर की अध्यक्षता में शुरू हुई बैठक में बाईसी पाल के चौधरी सोहराब खान (पूर्व डीएसपी) ने इस बात का अनुमोदन किया कि निकाह तभी पढ़ा जाए जब शादी में बीफ नहीं पकाने की तहकीकात गवाह कर लें, जिनके सामने निकाह होना है।