एक के बाद एक: अब वाराणसी के रेलवे स्टेशन पर जर्मन नागरिक की हुई जबरदस्त पिटाई

वाराणसी के राबर्ट्सगंज रेलवे स्टेशन पर शनिवार दोपहर एक रेलवेकर्मी ने विदेशी नागरिक की पिटाई कर दी। विदेशी नागरिक राबर्ट्सगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में खड़ा था। जीआरपी ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की और रात भर उसे थाने में रखा। उसके बाद उसने मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के चोपन चौकी प्रभारी पर हमला करके उसे घायल कर दिया।राबर्ट्सगंज रेलवे स्टेशन

साथ में मौजूद दो सिपाहियों ने विदेशी को पकड़ लिया और जीआरपी को सुपुर्द कर दिया। इसकी जानकारी एलआइयू के साथ ही आला अधिकारियों को दे दी गई है। पूरे मामले की जांच शुरू हो गई है।

इसे भी पढ़े: हिमाचल प्रदेश में पीएम मोदी की दहाड़, कहा- अब कोई गरीब का हक नहीं छीन सकता

जर्मनी के बर्लिन का निवासी होल्गर इरिक चार बार भारत आ चुका है। आखिरी बार पिछले वर्ष फरवरी में भारत आया है। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में मारपीट में इसका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया। इसके बाद से यह भटक रहा है। शनिवार को होल्गर सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया। वहां होल्गर और रेलवे के सेक्शन इंजीनियर इलेक्ट्रिक से मारपीट हो गई। दोनों की शिकायत पर पहुंचे चोपन जीआरपी चौकी प्रभारी हरिकेश आजाद ने उसे हिरासत में ले लिया।

चूंकि जीआरपी थाना मिर्ज़ापुर में है इसलिए चौकी प्रभारी होल्गर व सेक्शन इंजीनियर को दो सिपाहियों के साथ किराए की बोलेरो से लेकर मिर्ज़ापुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी थाने के लिए चले। स्टेशन पर उतरते ही विदेशी ने दरोगा पर हमला कर दिया और भागने की कोशिश करने लगा। सिपाहियों ने उसे पकड़ लिया। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button