नेहा के बाद अब इस एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की आई खबर, ट्विटर पर दिया ऐसा जवाब

एक्ट्रेस नेहा धूपिया की अचानक शादी के बाद से ही लगातार प्रेग्नेंसी के कयास लगाए जा रहे हैं। अब नेहा धूपिया के बाद एक और एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की खबरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं।नेहा के बाद अब इस एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की आई खबर, ट्विटर पर दिया ऐसा जवाब

दरअसल शिल्पा शेट्टी की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वो एक पैथोलॉजी लैब से बाहर निकल रही हैं। बस फिर क्या था शिल्पा की ये तस्वीर आते ही सोशल मीडिया पर कई मीम्स बनने लगे। शिल्पा को एक लैब से बाहर निकलते हुए अपने साथ एक फाइल लाते हुए देखा जा सकता है। इस फाइल को लेकर भी सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा-सब टेस्ट ठीक आए हैं। इसके बाद बाबा रामदेव को ये कहते हुए दिखाया गया है-  ‘योग जो करती हो मेरी तरह’

शिल्पा शेट्टी की फोटो आते ही मीम्स वायरल होने लगे। जैसे कि CID सीरियल का ये फेमस डायलॉग- दया दाल में कुछ काला है!

आईपीएल से जोड़ते हुए भी एक मीम्स बनाया गया है। जिसमें महेंद्र सिंह धोनी भी दिख रहे हैं।

बाद में ट्विटर पर अफवाह फैलते देख शिल्पा ने लिखा- ‘कुछ नहीं! हे भगवान… मैं बस रूटीन चैक अप के लिए गई थी, बस ये पता करने कि क्या मेरी बॉडी अंदर से भी उतनी ही फिट है जितनी की बाहर से है…और मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं।’

https://twitter.com/oyebabby/status/1007899316193656833

https://twitter.com/sachindiesel/status/1007843364136370176

https://twitter.com/radio_addict/status/1007908333699960833

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button