अब एडमिन की बिना परमिशन के कोई भी कर सकता है WhatsApp ग्रुप ज्वाइन

जर्मन क्रिप्टोग्राफर की एक टीम ने WhatsApp में बड़ी सेंध की खबर दी है। टीम ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि व्हाट्सऐप के किसी भी ग्रुप में एडमिन के परमिशन के बिना ही किसी को जोड़ा जा सकता है।

उन्होंने बताया कि ऐसा व्हाट्सऐप में मौजूद के बग की वजह से संभव है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्रुप के एडमिन के पास ही यह अधिकार होता है कि वह ग्रुप में किसी नए मेंबर को जोड़ सके, लेकिन इसके लिए व्हाट्सऐप किसी ऑथेंटिकेशन मैकेनिज्म का यूज नहीं करता है जिसकी वजह से सर्वर कंट्रोल करके ग्रुप में किसी को जोड़ा जा सकता है।
शोधकर्ताओं ने यह भी दावा किया है कि अगर अटैकर्स किसी भी तरह व्हाट्सऐप के सर्वर को कंट्रोल कर लेता है तो उसके बाद वह ग्रुप के किसी भी मैसेज को ब्लॉक भी कर सकता है। यहां तक हैकर्स यह भी तय कर सकता है कि ग्रुप में कौन मैसेज कर सकेगा और कौन नहीं।
वहीं WhatsApp के एक प्रवक्ता ने बताया कि ऐसा संभव नहीं है कि कोई भी किसी ग्रुप से जुड़ जाए। हालांकि किसी बग के कारण किसी एक ग्रुप में ऐसा हुआ होगा। कंपनी इसकी जांच कर रही है।