केंद्र और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति को NGT का नोटिस

राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने केंद्र के साथ नौ राज्यों के प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों व दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति से जवाब मांगा है। अधिकरण ने एक मीडिया रिपोर्ट का स्वतः संज्ञान लिया है। 

रिपोर्ट में आरोप है कि खराब वायु गुणवत्ता के कारण 10 प्रमुख शहरों में मृत्युदर पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है।

रिपोर्ट में लैंसेट के एक अध्ययन का हवाला दिया गया है। इसके मुताबिक, प्रतिवर्ष लगभग 33 हजार मौतें विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशा-निर्देशों से अधिक वायु प्रदूषण के स्तर के कारण होती हैं। यही नहीं, रिपोर्ट में दिल्ली, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई, पुणे, शिमला और वाराणसी शहरों की जांच की गई थी।

एनजीटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव की पीठ ने कहा कि रिपोर्ट के अनुसार, अध्ययन के निष्कर्ष बताते हैं कि पहले कम प्रदूषित माने जाने वाले शहर जैसे मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता और चेन्नई भी काफी प्रभावित हैं।

रिपोर्ट में यह भी आरोप लगाया गया है कि यह बड़े पैमाने पर वाहनों, औद्योगिक गतिविधियों और निर्माण धूल से होने वाले उत्सर्जन के कारण है। न्यायिक सदस्य न्यायमूर्ति अरुण कुमार त्यागी और विशेषज्ञ सदस्य ए सेंथिल वेल भी पीठ में शामिल थे।

पीठ ने कहा कि रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बच्चे, बुजुर्ग और पहले से ही स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से ग्रस्त लोगों को वायु प्रदूषण के प्रतिकूल प्रभावों के प्रति विशेष रूप से संवेदनशील हैं।

दिन में गर्मी, सुबह-शाम हल्की ठंड का अहसास
दिन के समय लोगों को गर्मी और सुबह व शाम हल्की ठंड का अहसास हो रहा है। बुधवार को कई इलाकों में न्यूनतम तापमान करीब 16 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया। वहीं, समग्र रूप से दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 20.5 डिग्री सेल्सियस रहा। रिज में सबसे कम न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस रहा। बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 33.1 व न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। इसके अलावा सुबह के समय धुंध छाने के आसार हैं।

एनसीआर में एक्यूआई

दिल्ली    364
गाजियाबाद    305
नोएडा    300
ग्रेटर नोएडा    254
गुरुग्राम    247
फरीदाबाद    238

दिल्ली के इलाकों में एक्यूआई
बवाना    500
द्वारका    500
आईटीओ    500
जहांगीरपुरी    500
मंदिर मार्ग    500
नेहरु नगर    500
रोहिणी    500
सिरी फोर्ट    500
सोनिया विहार    500

Back to top button