इनकम टैक्स से इन्फोसिस को मिला 341 करोड़ का नोटिस

सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी इन्फोसिस को आकलन वर्ष 2020-21 के लिए 341 करोड़ रुपए की कर मांग को लेकर नोटिस मिला है। इन्फोसिस ने सोमवार को कहा कि वह 31 मार्च, 2024 को समाप्त होने वाली तिमाही और वित्त वर्ष के लिए अपने वित्तीय विवरण पर आदेश के प्रभाव का आकलन कर रही है। इन्फोसिस ने यह भी कहा कि वह इस आदेश के खिलाफ अपील दायर करने पर गौर कर रही है। 

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘इन्फोसिस लि. को 31 मार्च, 2024 को आयकर विभाग से आकलन वर्ष 2020-21 के लिए 341 करोड़ रुपये के लिए कर मांग नोटिस मिला है। कंपनी इसका 31 मार्च, 2024 को समाप्त होने वाली तिमाही और वित्त वर्ष के लिए अपने वित्तीय विवरण पर आदेश के प्रभाव का आकलन करने की प्रक्रिया में है।” उसने कहा कि साथ ही वह आदेश के खिलाफ अपील करने को लेकर विचार कर रही है। 
 

Back to top button